नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रोहिणी जिले के कंझावला इलाके के एक खेत में गुरुवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव बरामद हुआ. युवक के शरीर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि किसी ने युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि कंझावला पुलिस को सुबह करीब सात बजकर 50 मिनट पर खेत में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली. सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के कई निशान थे. जांच में युवक की पहचान महावीर विहार कंझावला के रहने वाले निजामुद्दीन(25) के रूप में हुई. मौके पर मोबाइल क्राइम टीम को भी बुलाया गया जिसने घटना स्थल का निरीक्षण किया और विभिन्न एंगल से तस्वीरें लेकर साक्ष्य जुटाए. पुलिस ने तुरंत शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें : साइबर फ्रॉड में सोशल इंजीनियरिंग का तड़का, बुजुर्ग ने गंवाए एक करोड़ रुपये
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है. शुरुआती जांच में पुलिस हत्या के पीछे आपसी रंजिश की आशंका जता रही है. पुलिस मृतक के परिजनों व दोस्तों से पूछताछ कर आरोपी तक पहुँचने की कोशिश कर रही है. साथ ही पुलिस निजामुद्दीन के मोबाइल फ़ोन की कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है. मामले ने एक बार फिर से इलाके में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Cyber Crime in Delhi: ईडी के नाम पर साइबर अपराधियों ने की करोड़ों की ठगी, 9 गिरफ्तार