नई दिल्लीः उत्तरी-बाहरी दिल्ली के लिबासपुर इलाके में करंट लगने से एक जेबीसी चालक की मौत का मामला सामने आया है. जेसीबी चालक ने नहाने के लिए समर्सिवेल चलाया, उसी दौरान करंट लगने से यह हादसा हुआ. मृतक की पहचान श्रवण कुमार के तौर पर हुई है, जो हरदोई, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. घटना की सूचना समयपुर बादली थाना पुलिस को दी गई. उसे जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सुबह करीब 8 बजे की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.
परिजनों ने बताया कि श्रवण सुबह-सुबह जेसीबी चला कर आया था और उसे दोबारा से काम पर जाना था. उसी दौरान उसने नहाने के लिए समर्सिवेल मोटर चलाई, जिसमें करंट आ रहा था. उसी दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो रही थी. संभवतः बारिश की वजह से तार में करंट आया और उसकी मौत हो गई. परिजन उसे अचेतावस्था में इलाज के लिए तुरंत ही जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल लेकर आए और घटना की सूचना समयपुर बादली थाना पुलिस को दी गई. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया. वह शादीशुदा थे. परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. उनका पूरा परिवार हरदोई में रहता है.
पुलिस अब पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा कि उसकी मौत करंट लगने से हुई है या इसकी कोई दूसरी वजह भी है. फिलहाल समयपुर बादली थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ेंः
Crime In NCR: चचेरे भाई की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को दबोचा, हथियार बरामद
Noida Crime: पुजारी ने मंदिर में रचाई शादी, हनीमून के बाद पत्नी को भगाया