ETV Bharat / state

विधायक फंड से बनाई जा रही जहांगीरपुरी इलाके की गलियां, स्थानीय लोगों में खुशी - jahangirpuri news

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में (ई, डी और डबल ई ब्लॉक) में नगर निगम के अंतर्गत आने वाली गलियों का निर्माण विधायक फंड से कराया जा रहा है. इन गलियों के टूटे-फुटे होने के कारण लोगों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती थी. लेकिन अब इनके निर्माण से स्थानीय लोग काफी खुश हैं.

jahangirpuri area streets built with mla funds in delhi
विधायक फंड से बनाई जा रहीं जहांगीरपुरी इलाके की गलियां
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके में (ई, डी और डबल ई ब्लॉक) विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले गलियां काफी टूटी हुई थी और लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था, अब लॉकडाउन के बाद विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.

बनाई जा रही जहांगीरपुरी इलाके की गलियां



विधायक फंड से कराया गया काम


मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके के (ई,डी और डबल ई ब्लॉक) में गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. हालांकि यह काम दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन नगर निगम की ओर से गलियों का निर्माण नहीं होने की वजह से कई बार स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद विधायक से शिकायत भी की. इलाके के निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं, जिसको लेकर खुद पार्षद भी नगर निगम को कोसते हुए नजर आते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और इलाके में आम आदमी पार्टी का निगम पार्षद होने की वजह से दिल्ली सरकार के फंड से जहांगीरपुरी इलाके में 3 ब्लॉक की गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कुछ गलियां पहले बन चुकी है तो कुछ को बनाया जा रहा है.

निगम क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं ये काम


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधानसभा प्रभारी विनीत गौतम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम कराने में दिक्कत आ रही थी. अब लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार के फंड से नगर निगम के काम कराए जा रहे हैं. बुराड़ी विधानसभा से "आप" विधायक संजीव झा ने इलाके में स्ट्रीट लाइट, पार्कों में जिम व झूले, गलियों ओर नालियों का निर्माण जैसे कई काम कराए हैं. जो दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आते हैं. लेकिन दिल्ली नगर निगम के पास इलाके में काम कराने के लिए पर्याप्त फंड नहीं है, जिसका रोना दिल्ली नगर निगम हर बार रोती है.


स्थानीय लोग भी खुश


वहीं इलाके के स्थानीय निवासी भी दिल्ली सरकार के काम से खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें काम से मतलब है, चाहे काम दिल्ली नगर निगम कराए या फिर दिल्ली सरकार. इलाके के लोग बताते हैं कि पहले गलियों से गाड़ी निकालना तो दूर पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती थी. बच्चे बुजुर्गों से निकलते थे, तो उन्हें चोट भी लगती थी और अब निर्माण कार्य के बाद लोग आसानी से इन गलियों का प्रयोग कर सकते हैं.

नई दिल्ली: बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके में (ई, डी और डबल ई ब्लॉक) विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले गलियां काफी टूटी हुई थी और लोगों को पैदल आने-जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा था, अब लॉकडाउन के बाद विधायक फंड से गलियों का निर्माण कार्य कराया गया, जिसकी लोग सराहना भी कर रहे हैं.

बनाई जा रही जहांगीरपुरी इलाके की गलियां



विधायक फंड से कराया गया काम


मुकुंदपुर वार्ड के जहांगीरपुरी इलाके के (ई,डी और डबल ई ब्लॉक) में गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. हालांकि यह काम दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आता है, लेकिन नगर निगम की ओर से गलियों का निर्माण नहीं होने की वजह से कई बार स्थानीय लोगों ने निगम पार्षद विधायक से शिकायत भी की. इलाके के निगम पार्षद भी आम आदमी पार्टी से हैं, जिसको लेकर खुद पार्षद भी नगर निगम को कोसते हुए नजर आते हैं. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार और इलाके में आम आदमी पार्टी का निगम पार्षद होने की वजह से दिल्ली सरकार के फंड से जहांगीरपुरी इलाके में 3 ब्लॉक की गलियों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कुछ गलियां पहले बन चुकी है तो कुछ को बनाया जा रहा है.

निगम क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं ये काम


आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और विधानसभा प्रभारी विनीत गौतम ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम कराने में दिक्कत आ रही थी. अब लॉकडाउन के बाद दिल्ली सरकार के फंड से नगर निगम के काम कराए जा रहे हैं. बुराड़ी विधानसभा से "आप" विधायक संजीव झा ने इलाके में स्ट्रीट लाइट, पार्कों में जिम व झूले, गलियों ओर नालियों का निर्माण जैसे कई काम कराए हैं. जो दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आते हैं. लेकिन दिल्ली नगर निगम के पास इलाके में काम कराने के लिए पर्याप्त फंड नहीं है, जिसका रोना दिल्ली नगर निगम हर बार रोती है.


स्थानीय लोग भी खुश


वहीं इलाके के स्थानीय निवासी भी दिल्ली सरकार के काम से खुश नजर आ रहे हैं, क्योंकि उन्हें काम से मतलब है, चाहे काम दिल्ली नगर निगम कराए या फिर दिल्ली सरकार. इलाके के लोग बताते हैं कि पहले गलियों से गाड़ी निकालना तो दूर पैदल चलने में भी काफी दिक्कत होती थी. बच्चे बुजुर्गों से निकलते थे, तो उन्हें चोट भी लगती थी और अब निर्माण कार्य के बाद लोग आसानी से इन गलियों का प्रयोग कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.