नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी के जी ब्लॉक में बीती 22 तारीख को एक नाबालिग छात्र अमन पर चार से पांच युवकों ने चाकू से हमला कर दिया था. जिसमें अमन गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
घायल छात्र अमन को जहांगीरपुरी के ही बाबू जगजीवन राम अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां से उसे सफदरजंग हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. वहां भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी फरार चल रहा है.
सीसीटीवी वीडियो आया सामने
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरीके से चार से पांच युवक अमन और उसके दोस्त को रोककर अमन पर धारदार हथियार से हमला कर देते हैं. आसपास की भीड़ इस घटना को तमाशबीन बनकर सिर्फ देखती रहती है. ये पूरी वारदात दिन के समय की है.