नई दिल्ली: उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दंपती को आधा किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. यह दंपती अंतरराज्यीय गिरोह का मास्टरमाइंड है. आरोपी यूपी से अच्छी क्वालिटी की हीरोइन लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे. ड्रग तस्करी के मामले में आरोपियों की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनके और साथियों की तलाश शुरू कर दी है.
60 लाख की हेरोइन बरामद
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि तिमारपुर थाना स्थित सुर घाट के पास दंपती एक्सयूवी गाड़ी से आने वाले हैं. पुलिस टीम ने तुरंत जाल बिछाकर टेक्निकल सर्विलांस से मदद लेकर आरोपियों को सुर घाट के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गाड़ी के अंदर से एक पीले रंग का पॉलिथीन बैग बरामद किया. जिसमें करीब आधा किलो फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत करीब 60 लाख रुपये है.
ये भी पढ़ें:-Delhi unlock 2021: खुल गईं फैक्ट्रियां, पर नहीं लौटे मजदूर
उत्तर प्रदेश से लाकर पश्चिमी दिल्ली में होनी थी सप्लाई
गिरफ्तार दंपती में पति का नाम राजकुमार है और उसकी पत्नी का नाम मरियम है, जो अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह के सरगना हैं. पूछताछ में आरोपी दम्पती ने बताया कि वह अंतरराज्यीय ड्रग तस्करी गिरोह का मुख्य सरगना है. उसने यह हीरोइन इसरार से फतेहगंज बरेली उत्तर प्रदेश से ली थी. इसे सप्लाई करने के लिए वह पश्चिमी दिल्ली इलाके में आ रहा था.
पैरोल में थी मरियम
पूछताछ में यह भी पता चला है कि वह पहले भी गुलाबी बाग थाने में NDPS एक्ट का अपराधी है और उस पर वहां भी केस दर्ज है. आरोपी मरियम ने बताया कि उसकी मां भी एक बड़ी ड्रग पेडलर है और उसे भी नारकोटिक्स सेल ब्रांच द्वारा दिसंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया. वह अप्रैल में पैरोल पर बाहर आई है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ड्रग तस्करी के लिए बड़ी गाड़ी का प्रयोग करते थे. ताकि कोई जल्दी से न रोके और वह अपने काम को अंजाम पहुंचाते रहें.