नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के उत्तरी जिले की सराय रोहिल्ला पुलिस टीम ने ऑटो लिफ्टिंग गैंग के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी हॉलीवुड फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस की सीरीज से इतने प्रभावित थे कि वह भी फिल्मों के दृश्यों की तर्ज पर कार चोरियों की वारदातों को अंजाम देने लगे. आरोपी गाड़ी में लगे होलोग्राम की फोटो खींचकर दुबई भेजते, जिसके बाद दुबई में बैठे उनके आका गाड़ियों को अनलॉक करते थे. इसके बाद आरोपी गाड़ी को अनलॉक करते और उसे चुराकर रफूचक्कर हो जाते थे. जिले की पुलिस टीम ने इलाके में मिल रही लगातार कार चोरी के मामले पर संज्ञान लेते हुए ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि दिल्ली में कार चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही थी. ये चोर आधुनिक तरीकों से महंगी और लग्जरी कारों को अपना निशाना बनाते थे. दरअसल दो जुलाई को एटीएम काटकर पैसे चोरी करने के मामले में मंगलवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 14 लाख रुपए की नकदी के साथ कई औजार बरामद किेए. इन्हीं औजारों की मदद से आरोपी गाड़ियों की चोरी को अंजाम देते थे.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि व महंगी और लग्जरी गाड़ियों को भी चुराते हैं. इस मामले में पांच आरोपी फरमान, इमरान, मोहम्मद दारा, अरमान और वसीम को दिल्ली और यूपी से गिरफ्तार किया गया. ये पांचों फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस हॉलीवुड सीरीज से इतने प्रभावित थे कि उन्होंने फिल्म देखकर कार चोरी का नया तरीका इजाद कर लिया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ उनके पास से एक डिवाइस भी बरामद किया है, जिससे वे गाड़ियों के हाई सिक्योरिटी फीचर्स को अनलॉक किया करते थे.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: "कालू गैंग" के मास्टरमाइंड सहित 3 बदमाश गिरफ्तार
इनके पास से पुलिस ने एक कार और सात फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं, जिनका उपयोग ये लोग गाड़ी चोरी के बाद किया करते थे. पुलिस मामले में शामिल दो अन्य आरोपियों को तलाश रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने अब तक कितनी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें-दरियागंज ज्वेलरी शोरूम से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी के आभूषण गोंडा से बरामद