नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते लॉकडाउन लगाया गया है, लेकिन कहीं न कहीं आमजन इस महामारी के चलते परेशान हैं. इसी फेहरिस्त में देश के विभिन्न क्षेत्रों के बाद अब विदेशों से भी मदद (help from abroad) के लिए लोग आगे आ रहे हैं.
हांगकांग में रह रही महिला ने राशन बांटा
आपको बताते चलें कि भारतीय मूल की नागरिक (citizen of indian origin) हेमा जो अब हांगकांग (Hong Kong) में रह रही हैं. उन्होंने अपनी माताजी की पुण्यतिथि पर राजधानी दिल्ली (Delhi) के विभिन्न इलाकों पर अपने कुछ साथियों के द्वारा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन (dry ration) वितरित किया.
ये भी पढ़ें-दिल्ली अनलॉक की शुरुआत, पुलिस बैरिकेडिंग कर भीड़ पर पा रही नियंत्रण
दिल्ली के रोहिणी (Rohini) में भी ऐसी तस्वीर देखने को मिली. सूखा राशन (dry ration) में 5 किलो आटा, 2 किलो चावल, 2 किलो दाल, चीनी और घरेलू जितना भी सामान है, वह लोगों को मुहैया करवाया. साथ ही राशन ( ration) लेने आए लोगों ने खुशी जाहिर की और उनकी टीम कमल और यश का भी धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें-बीजेपी सांसद ने दिल्ली सरकार के इस मंत्री को बताया जमाखोर, राशन को लेकर ट्विटर पर घमासान
जरूरतमंदों की मदद कर रहे
गौरतलब है कि जिस तरह से आमजन भी जरूरतमंदों की हर संभव मदद के लिए आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं, वो कहीं न कहीं इंसानियत की मिसाल को कायम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-Delhi Unlock: आज से चलेंगी ज्यादा बसें, लॉकडाउन के दौरान घटी थी आउटशेडिंग