नई दिल्ली: दिल्ली की स्वास्थ्य सुविधा को लगातार बेहतर बनाने की ओर अग्रसर दिल्ली सरकार के अलावा अस्पताल प्रशासन भी प्रतिबद्ध दिखाई दे रहा है. अस्पताल में आने वाले मरीज और उनके परिजनों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से अस्पताल प्रशासन कई नए कदम उठा रहा है. कुछ इसी तरह की तस्वीर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल में भी देखने को मिल रही है.
अस्पताल प्रशासन ने मरीज और उनके परिजनों के हित को ध्यान में रखते हुए अस्पताल की कई व्यवस्थाओं को बदलने का काम कर रहे हैं. इन्ही व्यवस्थाओं की पंक्ति में शामिल अस्पताल के गेट में परिवर्तन करने की तैयारी की जा रही है. दरअसल, संजय गांधी अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते कई वर्षों से अस्पताल में इमरजेंसी के लिए एक ही गेट है, जिसके कारण अक्सर अस्पताल परिसर में भीड़ लग जाती थी. उसी को ध्यान में रखते हुए अब इमरजेंसी के लिए दो अलग-अलग गेट बनाए जा रहे हैं. इसमें एक गेट प्रवेश के लिए तो दूसरा निकासी के लिए रहेगा.
अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट के अनुसार इस व्यवस्था से अस्पताल में भीड़ और अचानक जाम लगने जैसी स्थिति से छुटकारा मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी और अस्पताल के डॉक्टर भी तुरंत एक्शन मोड़ में आ सकेंगे. अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के अरोड़ा ने कहा कि लगभग यह गेट बनकर तैयार है और जल्द ही इस गेट को आमजन के लिए खोल दिया जाएगा.
इसे भी पढ़े: MCD के खिलाफ सदर बाजार के व्यापारियों का प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला
गौरतलब है कि इससे पहले अस्पताल परिसर में आपातकालीन विभाग आने और जाने के लिए केवल एक ही प्रवेश द्वार था. एक गेट होने के कारण कई बार एंबुलेंस को अस्पताल परिसर में आने के लिए मशक्कत करना पड़ता था. लेकिन अब अस्पताल प्रशासन के इस प्रयास से अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भीड़ से काफी हद तक निजात मिल सकेगी. साथ ही इससे अस्पताल की व्यवस्था में भी काफी हद तक सुधार हो सकेगा. हालांकि इसकी शुरुआत में अभी कुछ समय जरूर है, ऐसे में देखना लाजमी होगा कि अस्पताल प्रशासन का यह नया प्रयास कितना कारगर साबित हो पाएगा.
इसे भी पढ़े: Al-Qaeda Terror Case: देश में आतंकी नेटवर्क चलाने वाले चार गुर्गों को 7 साल की कैद