ETV Bharat / state

नांगलोई चौक पर खराब हुई क्लस्टर बस, घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहें लोग - दिल्ली में आज का ट्रैफिक

दिल्ली में अक्सर बीच सड़क पर क्लस्टर बस खराब हो जाने से ट्रैफिक की मार चालकों को झेलनी पड़ती है. वहीं नांगलोई चौक पर भी कुछ ऐसा ही हुआ. यहां घंटों तक लोग कलस्टर बस के खराब होने के कारण सड़क पर फंसे रहें.

heavy traffic due to cluster bus malfunctioning at nangloi-peeragarhi road in delhi
नांगलोई चौक पर कलस्टर बस खराब होने के कारण भारी ट्रैफिक
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 6:32 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 10:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक देखा जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रैफिक के बीच कोई कलस्टर बस खराब हो जाती है तो चालकों को घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही नांगलोई चौक में हुआ. जहां पर क्लस्टर बस खराब होने की वजह से भारी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई और इस वजह से कई घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा.

नांगलोई चौक पर क्लस्टर बस खराब होने के कारण भारी ट्रैफिक


बस खराब होने से पूरी रोड जाम

आप देख सकते हैं यह क्लस्टर बस सड़क के बीचो-बीच खराब हुई है. जिसके कारण पीछे खड़ी बसों के लिए यहां से निकल पाने का कोई विकल्प नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बाइक और कार चालक काफी सावधानी बरतते हुए निकलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि बस के खराब हो जाने के कारण दोनों तरफ का रास्ता जाम हो गया है.



बड़ी वाहन चालकों की परेशानी

जहां एक तरफ अनलॉक वन के कारण दिन के समय सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. वहीं बीच सड़क पर इस तरह बस का खराब हो जाना ट्रैफिक की समस्या को और दोगुना बढ़ा देता है, जिसकी वजह से वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं.

नांगलोई-पीरागढ़ी रोड पर ट्रैफिक

आपको बता दें कि यह रोड नांगलोई से होते हुए पीरागढ़ी की तरफ जाती है. इस वजह से भी इस रोड पर दिनभर काफी ट्रैफिक देखने को मिलता है और उसी बीच बस खराब होने के कारण वाहन चालकों को कई घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक देखा जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रैफिक के बीच कोई कलस्टर बस खराब हो जाती है तो चालकों को घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही नांगलोई चौक में हुआ. जहां पर क्लस्टर बस खराब होने की वजह से भारी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई और इस वजह से कई घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा.

नांगलोई चौक पर क्लस्टर बस खराब होने के कारण भारी ट्रैफिक


बस खराब होने से पूरी रोड जाम

आप देख सकते हैं यह क्लस्टर बस सड़क के बीचो-बीच खराब हुई है. जिसके कारण पीछे खड़ी बसों के लिए यहां से निकल पाने का कोई विकल्प नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बाइक और कार चालक काफी सावधानी बरतते हुए निकलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि बस के खराब हो जाने के कारण दोनों तरफ का रास्ता जाम हो गया है.



बड़ी वाहन चालकों की परेशानी

जहां एक तरफ अनलॉक वन के कारण दिन के समय सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. वहीं बीच सड़क पर इस तरह बस का खराब हो जाना ट्रैफिक की समस्या को और दोगुना बढ़ा देता है, जिसकी वजह से वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं.

नांगलोई-पीरागढ़ी रोड पर ट्रैफिक

आपको बता दें कि यह रोड नांगलोई से होते हुए पीरागढ़ी की तरफ जाती है. इस वजह से भी इस रोड पर दिनभर काफी ट्रैफिक देखने को मिलता है और उसी बीच बस खराब होने के कारण वाहन चालकों को कई घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा.

Last Updated : Jun 10, 2020, 10:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.