नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अनलॉक-1 जारी होते ही सड़कों पर हर दिन ट्रैफिक देखा जा रहा है. ऐसे में अगर ट्रैफिक के बीच कोई कलस्टर बस खराब हो जाती है तो चालकों को घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसा रहना पड़ता हैं. कुछ ऐसा ही नांगलोई चौक में हुआ. जहां पर क्लस्टर बस खराब होने की वजह से भारी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो गई और इस वजह से कई घंटों तक ट्रैफिक बाधित रहा.
बस खराब होने से पूरी रोड जाम
आप देख सकते हैं यह क्लस्टर बस सड़क के बीचो-बीच खराब हुई है. जिसके कारण पीछे खड़ी बसों के लिए यहां से निकल पाने का कोई विकल्प नहीं है. वहीं दूसरी तरफ बाइक और कार चालक काफी सावधानी बरतते हुए निकलने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि बस के खराब हो जाने के कारण दोनों तरफ का रास्ता जाम हो गया है.
बड़ी वाहन चालकों की परेशानी
जहां एक तरफ अनलॉक वन के कारण दिन के समय सड़कों पर भारी ट्रैफिक देखने को मिल रहा है. वहीं बीच सड़क पर इस तरह बस का खराब हो जाना ट्रैफिक की समस्या को और दोगुना बढ़ा देता है, जिसकी वजह से वाहन चालक काफी परेशान हो रहे हैं.
नांगलोई-पीरागढ़ी रोड पर ट्रैफिक
आपको बता दें कि यह रोड नांगलोई से होते हुए पीरागढ़ी की तरफ जाती है. इस वजह से भी इस रोड पर दिनभर काफी ट्रैफिक देखने को मिलता है और उसी बीच बस खराब होने के कारण वाहन चालकों को कई घंटों तक इस ट्रैफिक में फंसे रहना पड़ा.