नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के पीरागढ़ी इलाके में ओकाया बैटरी के गोदाम में हुए अग्निकांड के मामले में स्थिति का जायजा लेने मंत्री सतेंद्र जैन पहुंचे. जिन्होंने फैक्ट्री का निरीक्षण किया. साथ ही फायर अधिकारियों से भी बातचीत कर मामले की जानकारी ली.
दिल्ली सरकार के मंत्री सतेंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली फायर सर्विस के जवान बहुत ही बहादुरी से आग को बुझाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान अचानक एक तेज ब्लास्ट हुआ और गोदाम की बिल्डिंग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया. जिसकी वजह से कई लोग उसके मलवे में दब गए.
जांच में आग लगने के कारणों का पता चलेगा
पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस बिल्डिंग में गैर-कानूनी तरह से काम हो रहा था या नहीं. हालाकि मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में हो रही लगातार अग्निकांडों पर कोई पुख्ता जवाब नहीं दिया.