नई दिल्ली: बादली विधानसभा की भलस्वा जेजे कॉलोनी में वार्ड अध्यक्ष सुरेश शर्मा के कार्यालय के सामने चौधरी बिरेंदर सिंह सारथी फाउंडेशन और सेफ डाइगोनिस लैब के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में 52 टेस्ट शामिल थे, जिनमें कई ऐसे टेस्ट भी थे जो अस्पतालों में काफी महंगी दरों में होते हैं. वे सभी टेस्ट यहां पर मात्र 350 रुपये में किए गए.
गरीबी और व्यस्तता की वजह से नहीं करा पाते टेस्ट
इस मौके पर संस्था के पदाधिकारियों के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के वार्ड अध्यक्ष सुरेश शर्मा भी मौजूद रहे. सुरेश शर्मा ने कहा कि जेजे कॉलोनी और भलस्वा डेयरी में गरीब लोग रहते हैं. वह महंगे टेस्ट अस्पतालों या बड़ी-बड़ी लैब में जाकर नहीं करा सकते, उनकी सुविधा के लिए इस कैंप का आयोजन किया है. साथ ही इस वार्ड के बगल में बहुत बड़ी भलस्वा लैंडफिल साइट बन गई है, जिसके कारण यहां के लोग बीमार रहते हैं और उन्हें इस तरह के चेकअप की जरूरत होती है.
उन्होंने कहा कि जब पास में कैंप लगेगा तो लोग चेकअप करवा पाएंगे, कई बार लोग संपन्न होते हुए भी समय अभाव में बाहर चेकअप करवाने नहीं जाते, तब तक बीमारी विकराल रूप ले चुकी होती है. इसलिए बीमारी के विकराल रूप लेने से पहले ही यदि इस तरह के कैंपों में चेकअप हो जाए और इंसान की बीमारी शुरुआत में ही पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज भी संभव होता है. जब बीमारी ज्यादा बिगड़ जाती है तब टेस्ट करवाते हैं, इस तरह के कई मामलों में बीमारी जानलेवा भी साबित हो जाती है.