नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. पार्टी ने अपने सातों सांसदों के एलान का जनसभा और रैलियां शुरू कर दी है. कांग्रेस से गठबंधन नहीं होने पर पार्टी पूर्ण राज्य को अपना प्रमुख मुद्दा बना रही है.
शनिवार को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की वजीरपुर विधानसभा के अंतर्गत सावन पार्क में सभा का आयोजन किया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गोपाल राय पहुंचे. सभा में गोपाल राय का मुद्दा वही रहा जो अक्सर पिछले लंबे समय से आम आदमी पार्टी के सभाओं में रहा है. सबसे मुख्य मुद्दा दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा और बीजेपी को कोसना हीप्रमुख मुद्दे रहे.
फिलहाल देखने वाली बात होगी कि लोग कितना भरोसा आम आदमी पार्टी पर लोकसभा के अंदर जताते हैं या लोग वोट डालते हुए यह देखेंगे कि उनके वोट डालने से कौन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. यदि लोग कौन प्रधानमंत्री बनेगा इस बात पर चिंतन करके वोट डालेंगे तो आम आदमी पार्टी शायद ज्यादा वोट नहीं ले पाएगी.