ETV Bharat / state

VIDEO: महिला को सम्मोहित कर ले उड़े सोने के कंगन

राजधानी दिल्ली के हरि नगर इलाके में सम्मोहन गैंग के बदमाशों ने महिला को सम्मोहित कर उनके सोने के कंगन ले लिए. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:57 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:24 PM IST

महिला को किया हिप्नोटाइज etv bharat

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हरि नगर इलाके में लूट, चोरी और स्नैचिंग की वारदात आम हो गई है. हरी नगर में बाजार में बदमाश नें एक महिला को सम्मोहित कर उसके सोने के कड़े चोरी कर लिए थे. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

महिला को हिप्नोटाइज कर ले ली कंगन

वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब तक 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

सारी वारदात सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शॉप के बाहर सीढ़ी पर एक महिला बैठी है. साथ में 2 बदमाश लड़के भी हैं. काफी देर तक बातचीत के बाद युवक महिला को बातों में उलझाकर फिर बैठा लेता है. आखिर में महिला अपने हाथों से सोने के कंगन उतारकर देती दिखाई दे रही है.

ये है पूरा मामला
दरअसल ये सम्मोहन गैंग के बदमाश हैं जिन्होंने हरी नगर इलाके में रहनेवाली 51 वर्षीय मधु अरोड़ा को सम्मोहित करके उनके सोने के कड़े ले लिए. खुद महिला ने बताया कि सब्जी बाजार में बदमाश मिले और बातचीत के बाद एक लिफाफा निकाला और उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है. बदमाश जैसा कह रहे थे वो वैसा ही करती रहीं, महिला के अनुसार उसे सम्मोहित कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना 19 सितंबर की रात की है जब महिला साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आयी थी. घटना का साफ सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के हरि नगर इलाके में लूट, चोरी और स्नैचिंग की वारदात आम हो गई है. हरी नगर में बाजार में बदमाश नें एक महिला को सम्मोहित कर उसके सोने के कड़े चोरी कर लिए थे. पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

महिला को हिप्नोटाइज कर ले ली कंगन

वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद अब तक 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है.

सारी वारदात सीसीटीवी में कैद
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि शॉप के बाहर सीढ़ी पर एक महिला बैठी है. साथ में 2 बदमाश लड़के भी हैं. काफी देर तक बातचीत के बाद युवक महिला को बातों में उलझाकर फिर बैठा लेता है. आखिर में महिला अपने हाथों से सोने के कंगन उतारकर देती दिखाई दे रही है.

ये है पूरा मामला
दरअसल ये सम्मोहन गैंग के बदमाश हैं जिन्होंने हरी नगर इलाके में रहनेवाली 51 वर्षीय मधु अरोड़ा को सम्मोहित करके उनके सोने के कड़े ले लिए. खुद महिला ने बताया कि सब्जी बाजार में बदमाश मिले और बातचीत के बाद एक लिफाफा निकाला और उसके बाद उन्हें कुछ याद नहीं है. बदमाश जैसा कह रहे थे वो वैसा ही करती रहीं, महिला के अनुसार उसे सम्मोहित कर इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

घटना 19 सितंबर की रात की है जब महिला साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आयी थी. घटना का साफ सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस बदमाशों को पकड़ने में अभी तक कामयाब नहीं हो पाई.

Intro:हरि नगर में पुलिस की ढिलाई के कारण बदमाशों की चांदी है तभी तो ताबड़तोड़ वारदात हो रही, पहले बुलेट और कार की बैटरी चोरी, फिर केबिनेट सेक्रेटरी से स्नैचिंग और अब भरे बाजार महिला को सम्मोहित कर सोने के कड़े ले उड़े पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद होने के बावजूद 12 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं



Body:सीसीटीवी के फुटेज को देखिए किसी शॉप के बाहर सीढ़ी पर बैठी महिला और 2 लडके नजर आते हैं जो बदमाश हैं काफी देर तक बातचीत होती रहती है इसबीच युवक जाता है और फिर आ जाता है, महिला भी जाने के लिए उठती है लेकिन युवक बातों में उलझकर फिर बैठा लेता है और आखिर में महिला अपने हाथों से सोने के कंगन उतारकर देती दिख रही और फिर कुछ ही देर में बदमाश अपना बैग लेकर भागते दिख रहे हैं, दरअसल ये सम्मोहन गैंग के बदमाश थे जिन्होंने हरि नगर इलाके में रहनेवाली 51 वर्षीय मधु अरोड़ा को सम्मोहित कर रहे थे और सम्मोहित कर सोने के कड़े ले उड़े, खुद महिला कह रही कि सब्जी बाज़ार में बदमाश मिले और बातचीत में क्या किया एक लिफाफा निकाला और उसके बाद उन्हें क्या हुआ कुछ नही पता, बदमाश जैसा कहते रहे वो वैसा करती रही, महिला के अनुसार उसे सम्मोहित कर ये वारदात को अंजाम दिया गया, महिला का ये भी कहना है कि उसका स्वभाव अपनी बातों को मनवाना है लेकिन बदमाशों ने क्या कीट की बस वो उनकी बातों में आ गयी.Conclusion:घटना 19 सितंबर रात की है जब महिला साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने आयी थी, लेकिन घटना का साफ सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नही लगा पाई है, आपको बता दें ये वही इलाका है जहां पिछले दिनों पहले कईबार बुलेट की बैटरी चोरी, फिर कार की बैटरी चोरी हुई और फिर रिटायर्ड केबिनेट सेकरेट्री से स्नैचिंग और अब ये वारदात, हालांकि स्नैचिंग मामले में आरोपी गिरफ्तार हो गया, ये वारदात जहां हुई वहां से हरी नगर थाना और चौकी की दूरी महज 200 मीटर है



बाईट--मधु अरोड़ा, पीड़ित
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.