नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अक्सर घरेलू हिंसा ( Domestic Violation Case In Delhi) के मामले सामने आते रहते हैं, जिसमें कई बार महिलाओं को दहेज के कारण अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है. इस बीच एक बार फिर से दहेज लोभियों के कारण एक युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.
दरअसल पूरा मामला दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके से सामने आया है, जहां सुल्तानपुरी पी ब्लॉक में करीब छह साल पहले शादी करके आई एक युवती की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. युवती की पहचान 26 वर्षीय दिव्या भारती के रूप में हुई है. मृतक युवती के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें शुक्रवार देर रात दिव्या के ससुराल से दिव्या की मौत की खबर मिली.
खबर मिलते ही दिव्या के परिजन दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित उसके घर पहुंचे. युवती की मौत के बाद परिजनो ने ससुराल पक्ष पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि दिव्या के ससुराल में अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी. साथ ही उसे दहेज के लिए भी प्रताड़ित किया जाता था. इतना ही नही दिव्या के परिजन के साथ उनका दामाद उनके घर जाकर मारपीट भी करता था. परिजन ने आरोप लगाया कि दिव्या के पति ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी थी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में छात्र की सनसनीखेज हत्या का CCTV फुटेज आया सामने, देखें कैसे चाकू से किया ताबड़तोड़ हमला
आपको बता दें कि करीब छह साल पहले दिल्ली के सुल्तानपुरी की रहने वाली दिव्या का विवाह सुल्तानपुरी के पी 2 ब्लॉक में रहने वाले राजेश गुप्ता के साथ हुआ था. दिव्या के भाई की माने तो उन्होंने दोनों परिवार की रजामंदी के साथ प्रेम विवाह किया था. उसके बाद भी दिव्या के ससुराल वाले उसे प्रताड़ित किया करते थे. दिव्या और राजेश को दो बेटें भी है. इस पूरे प्रकरण में मृतका के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है.
फिल्हाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही पुलिस संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी पति को भी हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है. लिहाजा युवती की मौत का मुख्य कारण हत्या है या आत्महत्या ये अभी जांच का विषय है, जो कि जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप