नई दिल्ली: कोरोना के साथ-साथ दिल्ली में अन्य बीमारियों के बढ़ने का खतरा भी बढ़ गया है. ऐसे में अलग-अलग इलाकों में कैंप के जरिए लोगों की जांच की जा रही है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में दिखा. जहां स्थानीय निगम पार्षद द्वारा बीमारियों की जांच के लिए कैंप लगवाया गया. इस कैंप में लोगों की बीमारियों की जांच की जा रही है. ज्यादातर थायराइड जैसी घातक बीमारी व अन्य बीमारी की जांच के लिए लोग आ रहे हैं.
भारी संख्या में आए मरीज
स्थानीय लोग यहां पर टेस्ट कराने के लिए आ रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है. सभी के चेहरे मास्क या कपड़े से ढके हुए हैं. जांच कैंप में थायराइड की जांच कराने के लिए आई एक महिला ने बताया कि इलाके में स्थानीय निगम पार्षद द्वारा गंभीर बीमारियों की जांच के लिए कैंप लगवाया गया है. यह कैंप करीब 1 महीने तक चलेगा, जिसमें इलाके के लोगों को अपनी गंभीर बीमारियों की जांच करवाने के लिए मौका मिलेगा. लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपनी बीमारियों की जांच कराने के लिए आ रहे हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का हो रहा पालन
निगम पार्षद अजय शर्मा ने बताया कि यहां पर लोगों की मांग के अनुरूप जांच कैंप लगवाया गया है. जहां पर लोग काफी संख्या अपनी बीमारियों की जांच कराने के लिए आ रहे हैं. आज करीब 100-150 लोगों की जांच की गई. इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहे हैं. जहांगीरपुरी इलाके में करीब 1 महीने तक कैंप में लोगों की फ्री जांच होगी.
समय-समय पर लगे जांच शिविर
अब बारिश के बाद मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का डर भी लोगों को सता रहा है. जरूरत है कि सरकार या दिल्ली नगर निगम की ओर से मोहल्ला क्लिनिक, डिस्पेंसरी या निगम अस्पतालों के अलावा भी समय-समय पर ऐसे कैंप का आयोजन करया जाए. जिससे लोग अस्पतालों की भीड़ से बचकर अपने ही इलाके में बीमारियों की जांच करा सके.