ETV Bharat / state

दिल्ली के सुल्तनापुरी में चार कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, चार दर्जन मामले सुलझाने का दावा

बाहरी दिल्ली की सुल्तनापुरी (Sultanpuri in Delhi) थाना पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल, एक बटनदार चाकू और 44 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. गिरफ्तार किए गए 4 बदमाशों में से 3 सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चार दर्जन मामलों को सुलझा लेने का दावा (solved four dozen cases) किया है.

चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद
चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद
author img

By

Published : Dec 18, 2022, 12:12 PM IST

नई दिल्ली : बाहरी जिला की सुल्तनापुरी थाना पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया (Four notorious miscreants arrested) है. इनमें तीन सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं. इनके पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल, एक बटनदार चाकू और चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चार दर्जन मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है. आगे की जांच जारी है.

भागने की कोशिश में मोटरसाइकिल से गिरे :बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हरपाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल कुलदीप सुल्तानपुरी के डी और ई ब्लॉक में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने करीब 8 बजे अमन विहार की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो संदिग्धों को आते हुए देखा. टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे भागने की कोशिश करने लगे और कुछ दूर जाकर गिर गए.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराने गए ग्रामीणों को कोतवाल ने हड़काया, कहा- तुम समाज के ठेकेदार हो क्या

20 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें मिलीं : टीम ने उनका पीछाकर तुरंत उन्हे दबोच लिया. टीम ने जब उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद उनकी मोटरसाइकिल की जांच को गई तो वह विजय विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई निकली जिसे जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. इनकी पहचान दिल्ली के अमन विहार निवासी विनोद उर्फ राजा और सुल्तानपुरी निवासी सागर उर्फ मंत्री के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अन्य चोरी के मामलो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन और चोरी की गई दो और मोटर साइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो सहयोगियों की बारे में बताया. जिसके बाद टीम ने आरोपियों के निशानदेही पर उनके अन्य दो साथियों को भी धर दबोचा.


24 मोबाइल और बटनदार चाकू हुआ जब्त : बाद में उनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सरजीत और रामदास के रूप में हुई. उनके पास से पुलिस टीम ने 24 मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू बरामद किया. सब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

नई दिल्ली : बाहरी जिला की सुल्तनापुरी थाना पुलिस ने चार कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया (Four notorious miscreants arrested) है. इनमें तीन सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं. इनके पास से चोरी की 3 मोटरसाइकिल, एक बटनदार चाकू और चोरी के 44 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद चार दर्जन मामलों को सुलझा लेने का दावा किया है. आगे की जांच जारी है.

भागने की कोशिश में मोटरसाइकिल से गिरे :बाहरी जिले के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह से मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को सुल्तानपुरी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल हरपाल, हेड कॉन्स्टेबल सेवा राम, कॉन्स्टेबल संदीप और कॉन्स्टेबल कुलदीप सुल्तानपुरी के डी और ई ब्लॉक में वाहन चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान टीम ने करीब 8 बजे अमन विहार की तरफ से एक मोटर साइकिल पर दो संदिग्धों को आते हुए देखा. टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन वे भागने की कोशिश करने लगे और कुछ दूर जाकर गिर गए.

ये भी पढ़ें :- नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज कराने गए ग्रामीणों को कोतवाल ने हड़काया, कहा- तुम समाज के ठेकेदार हो क्या

20 मोबाइल फोन और 3 मोटरसाइकिलें मिलीं : टीम ने उनका पीछाकर तुरंत उन्हे दबोच लिया. टीम ने जब उनसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज मांगे तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. जिसके बाद उनकी मोटरसाइकिल की जांच को गई तो वह विजय विहार थाना क्षेत्र से चोरी की गई निकली जिसे जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया गया. इनकी पहचान दिल्ली के अमन विहार निवासी विनोद उर्फ राजा और सुल्तानपुरी निवासी सागर उर्फ मंत्री के रूप में हुई. पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने अन्य चोरी के मामलो में अपनी संलिप्तता स्वीकार की, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन और चोरी की गई दो और मोटर साइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने दो सहयोगियों की बारे में बताया. जिसके बाद टीम ने आरोपियों के निशानदेही पर उनके अन्य दो साथियों को भी धर दबोचा.


24 मोबाइल और बटनदार चाकू हुआ जब्त : बाद में उनकी पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी सरजीत और रामदास के रूप में हुई. उनके पास से पुलिस टीम ने 24 मोबाइल फोन और एक बटनदार चाकू बरामद किया. सब जब्त कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपी सुल्तानपुरी थाना क्षेत्र के घोषित बदमाश हैं, जो पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- प्रशांत विहार पुलिस ने तीन शातिर ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, कई मामलों का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.