नई दिल्लीः दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद हड़कंप मच गया है. जनता को बचाने के लिए दिल्ली सरकार कई जरूरी कदम उठा रही है. साथ ही दिल्ली के सभी इलाकों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है, ताकि महामारी पर काबू पाया जा सके.
इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने त्रिनगर विधानसभा क्षेत्र के लोक विहार, श्रीनगर एवं शकूरपुर के A और M ब्लॉक को सैनिटाइज करवाया. वहीं त्रिनगर विधानसभा में कई जगहों पर इसी तरह की मुहिम जारी है.
इस दौरान पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर पूरी व्यवस्था को संभालते हैं और सैनिटाइजेशन करने वाली गाड़ी के साथ खुद उपस्थित रहकर हर गली को सैनिटाइज करवा रहे हैं. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों के बारे में भी समझाते हैं.