नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस में कांन्स्टेबल अमित कुमार की कोरोना से हुई मौत के बाद पूरा दिल्ली पुलिस का परिवार गमगीन है, जिसके बाद हर कोई इस कोरोना योद्धा को अपने अपने स्तर श्रद्धांजलि दे रहा है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली पुलिस के पूर्व एसीपी दिनेश कुमार ने भी श्रद्धांजलि देते हुए दिल्ली के सभी जवानों से सावधानी के साथ ड्यूटी करने की अपील की है.
दरअसल दिल्ली पुलिस में बतौर कांन्स्टेबल तैनात अमित कुमार की बीते दिनों कोरोना वायरस के चपेट में आने से मौत हो गई थी. जिसके बाद हर तरफ से इस कोरोना योद्धा को श्रद्धांजलि दी गई. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस में बतौर एसीपी अपनी सेवा दे चुके दिनेश कुमार ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ दिनेश कुमार ने दिल्ली पुलिस के सभी जवानों को सावधानीपूर्वक ड्यूटी करने की अपील की है.
पूर्व एसीपी दिनेश कुमार ने कहा कि जिस तरह से इस आपदा भरी परिस्थिति में दिल्ली पुलिस के जवान युद्धस्तर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उस लिहाज से दिल्ली पुलिस के जवानों को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. लिहाजा अब जरूरी है कि दिल्ली पुलिस ड्यूटी के दौरान पहले से ज्यादा सावधानी बरते, ताकि दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सके.