नई दिल्ली: मालवीय नगर विधानसभा सीट से विधायक सोमनाथ भारती जेल से आने के बाद लगातार मालवीय नगर विधानसभा में शिलान्यास पर शिलान्यास करते जा रहे हैं.
सोमनाथ भारती ने फुट ओवर ब्रिज का किया शिलान्यास बता दें कि विधायक सोमनाथ भारती आज अरबिंदो मार्ग अधिचीनी पर पहुंचे और वहां पर उन्होंने फुटओवर ब्रिज का शिलान्यास किया. विधायक सोमनाथ भारती ने बताया कि फुट ओवर ब्रिज बनने में तकरीबन 6 महीने का वक्त लगेगा. साथ ही करीब 3 करोड़ रुपये की लागत से फुटओवर ब्रिज बनकर तैयार हो जाएगा और आम जनता को इससे काफी फायदा होगा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सड़क पार करने में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं और फुटओवर ब्रिज बनने के बाद दुर्घटनाएं कम हो जाएंगी.
फुट ओवर ब्रिज का शिलान्यास ये भी पढ़ें:-तुगलकाबाद क्षेत्र में सेवा भारती की तरफ से डॉक्टरों ने किया फ्री चैकअप
विधायक सोमनाथ भारती मालवीय नगर में अब तक कई फुट ओवर ब्रिज बनवा चुके हैं. उसमें से साकेत सेलेक्ट सिटी वॉक के सामने वाला फुट ओवर ब्रिज है. जिस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया है और वह अधूरा पड़ा हुआ है और लोगों को आने जाने के लिए बंद कर दिया गया है.