ETV Bharat / state

दिल्ली: स्पेशल स्टाफ की टीम ने अवैध हथियारों के साथ पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:20 AM IST

दिल्ली में पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने पांच कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस अब उनके नेटवर्क के बारे में जानने की कोशिश में जुटी हुई है.

five notorious miscreants arrested
five notorious miscreants arrested

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी इलाके में हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच कुख्यात बदमाशों को रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 11 कारतूस और चोरी की दो स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय, कुणाल उर्फ कुक्कू, केशव उर्फ बलराम उर्फ बंटी, आकाश उर्फ गांजा और आकाश उर्फ काकड़ी के रूप में हुई है.

रोहिणी जिला डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में रोहिणी स्पेशल स्टॉफ की टीम को मंगलवार को रोहिणी इलाके में कुछ कुख्यात बदमाशों की आवाजाही और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार एएसआई नरेंद्र, एसआई रमेश, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई आनंद पाल, एएसआई पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, पवन, अजय और कॉन्स्टेबल प्रवीण की एक टीम गठित की गई, जिसे आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रिसीवर सहित दो बदमाशों को दबोचा, 6 मोबाइल फोन बरामद

डीसीपी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. फिलहाल सब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. बहरहाल अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है, कि आरोपी अवैध हथियार कहां से और किससे लाए थे. इसके अलावा पुलिस पूछताछ कर अवैध हथियारों को सप्लाई व बेचने वाले गैंग को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस, आरोपियों से उनके दिल्ली और एनसीआर के नेटवर्क के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा घर में घुसकर महिलाओं के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: राजधानी के रोहिणी इलाके में हथियार के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे पांच कुख्यात बदमाशों को रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ ने हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन पिस्टल, 11 कारतूस और चोरी की दो स्कूटी भी जब्त की गई है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान विजय, कुणाल उर्फ कुक्कू, केशव उर्फ बलराम उर्फ बंटी, आकाश उर्फ गांजा और आकाश उर्फ काकड़ी के रूप में हुई है.

रोहिणी जिला डीसीपी डॉ गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, क्षेत्र में संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखने और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए गए थे. इसी कड़ी में रोहिणी स्पेशल स्टॉफ की टीम को मंगलवार को रोहिणी इलाके में कुछ कुख्यात बदमाशों की आवाजाही और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार एएसआई नरेंद्र, एसआई रमेश, एएसआई ओमप्रकाश, एएसआई आनंद पाल, एएसआई पुष्कर, हेड कॉन्स्टेबल राजेश, पवन, अजय और कॉन्स्टेबल प्रवीण की एक टीम गठित की गई, जिसे आरोपियों को पकड़ने का जिम्मा सौंपा गया. इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक रिसीवर सहित दो बदमाशों को दबोचा, 6 मोबाइल फोन बरामद

डीसीपी ने यह भी बताया कि सभी आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहे हैं. फिलहाल सब आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं. बहरहाल अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है, कि आरोपी अवैध हथियार कहां से और किससे लाए थे. इसके अलावा पुलिस पूछताछ कर अवैध हथियारों को सप्लाई व बेचने वाले गैंग को भी पकड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस, आरोपियों से उनके दिल्ली और एनसीआर के नेटवर्क के बारे में भी जानने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें-नोएडा घर में घुसकर महिलाओं के साथ लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.