नई दिल्ली: किराड़ी गांव में एक पेंट के गोदाम में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. ये आग सुबह 5 बजे लगी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन इसी बीच 8:30 बजे आग फिर लग गई. यह आग रुक-रुक कर लग रही है क्योंकि पूरा गोदाम ही केमिकल से भरा हुआ है. वहीं आग लगने की सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस के जवान मौके पर पहुंच चुके थे. सिविल डिफेंस के जवान संदीप कुमार ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. लेकिन 15 से 20 लाख रुपये का माल जलकर खाक हो गया.
गोदाम के सामने रहने वाली महिला ने दी जानकारी
250 गज का पेंट का यह गोदाम 3 साल से यह चल रहा था. सुबह 5 बजे पेंट के इस गोदाम में आग गई. गोदाम के सामने वाले घर में रहने वाली महिला ने फायर ब्रिगेड को फोन करके सूचना दी. उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आकर आग पर काबू पाया. लेकिन रुक रुक कर बार-बार आग लग रही थी, जिसे 8:30 बजे तक नियंत्रित कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें- दिलशाद गार्डन: MTNL ऑफिस के पास फैक्ट्री में लगी भीषण आग
थोड़ी ही देर में पूरे गोदाम में फैली आग
गोदाम के सामने रहने वाली पूजा अग्रवाल ने कहा 5:22 पर सुबह जोर-जोर से आवाज आ रही थी. मैंने सोचा चोर है. जब बाहर निकल कर देखा तो कूड़े के डिब्बे में आग लगी हुई थी. देखते-देखते आग बहुत ज्यादा फैल गई. जिसकी सूचना मैंने फायर ब्रिगेड और गोदाम के मालिक गणेश को फोन करके आग लगने की सूचना दी. लेकिन तब तक पूरे गोदाम में आग फैल चुकी थी.