ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023: अंतिम दौर में चल रही शारदीय नवरात्र को लेकर देवी मंदिरों में तैयारियां

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:34 PM IST

देशभर में नवरात्रि की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. वहीं, मंदिरों में नवरात्रि को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही है. रविवार को कलश स्थापना के बाद मां भगवती का नौ दिनों तक विधिवत पूजन किया जाएगा.

नवरात्रि 2023
नवरात्रि 2023
नवरात्रि 2023

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि को लेकर दिल्ली के मंदिरों में की जा रही तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. इस दौरान मां भगवती के नौ रूपों का पूजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर राजधानी के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही घेवरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी देखने को मिला.

दरअसल, बाहरी दिल्ली के घेवरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मंदिर में साफ-सफाई से लेकर साज सजावट तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. माता के भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है. ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. माता वैष्णो देवी मंदिर में मुख्य द्वार से लेकर गर्भ ग्रह तक तैयारियों का दौर जारी है.

परिसर में मंदिर समिति द्वारा माता के दर्शन हेतु भक्तों के लिए लाइन की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत भक्तों के प्रवेश से लेकर निकास तक एक पंक्ति बनाई गई है, ताकि भीड़ की स्थिति में अवयवस्था ना हो. इस बाबत मंदिर के सेवादार ने बताया कि मंदिर में न केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और दूर -दूर से भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. उनको किसी तरह की समस्या न हो इसलिए मंदिर में तैयारी जोर शोर से चल रही है.

गौरतलब है कि नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो 9 रातों तक चलता है. हर साल चैत्र और शरद ऋतु के मौसम में मनाया जाता है. इस बार नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से मनाया जा रहा है. यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. बात दें कि माता के भक्तों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्त्व है. नवरात्रि में नौ दिन माता के नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ें:

  1. Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
  2. Navratri Special: गुफा वाला मंदिर कराता है वैष्णो देवी मंदिर में होने का एहसास, जानिए इनसाइड स्टोरी

नवरात्रि 2023

नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि को लेकर दिल्ली के मंदिरों में की जा रही तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो रही है. इस दौरान मां भगवती के नौ रूपों का पूजन किया जाएगा. इसी के मद्देनजर राजधानी के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही घेवरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में भी देखने को मिला.

दरअसल, बाहरी दिल्ली के घेवरा में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में नवरात्रि के तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. मंदिर में साफ-सफाई से लेकर साज सजावट तक हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. माता के भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन की तरफ से विशेष व्यवस्था की जा रही है. ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. माता वैष्णो देवी मंदिर में मुख्य द्वार से लेकर गर्भ ग्रह तक तैयारियों का दौर जारी है.

परिसर में मंदिर समिति द्वारा माता के दर्शन हेतु भक्तों के लिए लाइन की विशेष व्यवस्था की गई है. इसके तहत भक्तों के प्रवेश से लेकर निकास तक एक पंक्ति बनाई गई है, ताकि भीड़ की स्थिति में अवयवस्था ना हो. इस बाबत मंदिर के सेवादार ने बताया कि मंदिर में न केवल दिल्ली बल्कि हरियाणा और दूर -दूर से भक्त माता के दर्शन करने के लिए आते हैं. उनको किसी तरह की समस्या न हो इसलिए मंदिर में तैयारी जोर शोर से चल रही है.

गौरतलब है कि नवरात्रि एक हिंदू त्योहार है जो 9 रातों तक चलता है. हर साल चैत्र और शरद ऋतु के मौसम में मनाया जाता है. इस बार नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर से मनाया जा रहा है. यह भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. बात दें कि माता के भक्तों के लिए नवरात्रि का विशेष महत्त्व है. नवरात्रि में नौ दिन माता के नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है.

ये भी पढ़ें:

  1. Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के पहले दिन ऐसे करें माता शैलपुत्री की पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
  2. Navratri Special: गुफा वाला मंदिर कराता है वैष्णो देवी मंदिर में होने का एहसास, जानिए इनसाइड स्टोरी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.