नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की तारीखों के एलान के बाद भी आचार संहिता की खुल कर धज्जियां उड़ाई जा रही है. इसी कड़ी में बुराड़ी विधानसभा कादीपुर वार्ड के नंगली ओर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी इलाके में भाजपा के वर्तमान सांसद और स्थानीय भाजपा निगम पार्षद उर्मिला राणा स्वागत बोर्ड लगे हुए है. जिन्हें अभी तक हटाया नहीं गया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि देश और दिल्ली नगर निगम में भाजपा का शासन है. भाजपा ने अपने बोर्ड छोड़कर बाकी पार्टियों के बोर्ड को काला कर दिया है या उन्हें हटा दिया है. पता नहीं भाजपा के बोर्ड क्यों नहीं हटा रही है ?
पार्षद से डरते है एमसीडी कर्मचारी
लोगों का आरोप है कि एमसीडी के इलाके में गुंडा राज चलता है. स्थानीय निगम पार्षद कादीपुर इलाके की स्थानीय निवासी है बोर्ड को हटाने वाले एमसीडी के कर्मचारी निगम पार्षद से डरते है. इसीलिए बोर्ड को हटाया नहीं जा रहा है.
अब देखने वाली बात है कि चुनाव आयोग निगम पार्षद और सांसद पर क्या कार्रवाई करता है. इनके इलाके में कई जगह आचार संहिता का खुलकर उलंघन हो रहा है, लेकिन क्या करीब दो सप्ताह बाद भी अभी तक चुनाव आयोग की नज़र नही पड़ी है. जबकि अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इलेक्शन कमिश्नर ने भी कहा था कि कहीं भी आचार संहिता का उलंघन होता दिखता है तो आम आदमी भी शिकायत कर सकता है.