नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के वजीरपुर मेन रोड पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई. यह ट्रक ब्रिटानिया की तरफ से आजादपुर मंडी की ओर जा रहा था. ट्रक मेन रोड शालीमार बाग वाले कट के पास तक पहुंचा ही था कि अचानक उसमें आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. ट्रक के अंदर भारी संख्या में गत्ता रखा हुआ था, इस कारण आग तेजी से फैल गई.
आग लगने की जानकारी आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है. समय रहते ट्रक चालक और सहायक दोनों ही ट्रक से नीचे उतर गए थे और ट्रक को सड़क किनारे लगा दिया था, जिसके चलते ना तो वाहनों की आवाजाही में कोई समस्या आई और इसमें ट्रक चालक और सहायक की जान भी बच गई. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमने ट्रक से धुआं उठते देखा. इसके बाद अचानक इसमें आग लग गई. ट्रक चालक ने फुर्ती दिखाते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और फिर बाहर आ गया. इसके बाद पूरे ट्रक में आग लग गई. चूंकि ट्रक में गत्ता रखा हुआ था, इस कारण आग की लपटें काफी ऊंचाई तक देखी गई. घटना में किसी के हताहत की सूचना नहीं है. दमकल के वाहन जब तक आते तब तक ट्रक पूरी तरह खाक हो चुका था.
ये भी पढ़ेंः Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर