नई दिल्ली: उत्तरी जिले की पुलिस लगातार ड्रग माफियाओं पर नकेल कस रही है और सूचना के आधार पर लगातार इलाके में दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर रही है. पुलिस ने पिछले डेढ़ महीने में 17 ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है, जिसमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इनके पास से करोड़ों रुपए के ड्रग्स और गांजा भी बरामद किए गए हैं.
दस लाख रुपये की स्मैक के साथ महिला गिरफ्तार
बीते दिन सिविल थाने की मजनू टीला चौकी इंचार्ज की टीम ने गश्त के दौरान इलाके में पाया कि एक महिला घर का ताला खोलने की कोशिश कर रही थी. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर महिला तेजी के साथ वापस चली गई.
पुलिस टीम ने महिला को रुकने का इशारा किया, महिला नहीं रुकी तो पुलिस टीम ने उसका पीछा कर रोका. पूछताछ के दौरान महिला ने अपना नाम मीना बताया. जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पैकेट मिला, जिसमें 103 ग्राम फाइंड क्वालिटी की स्मैक थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख रुपए कीमत है. इसके अलावा उसके पास से करीब 4000 रुपये नकद भी बरामद हुए हैं.
खरीदार की तलाश जारी
सिविल लाइन थाना पुलिस ने महिला को फाइन क्वालिटी के स्मैक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पूछताछ में पता चला कि जो व्यक्ति उससे पिछले कुछ महीनों से ड्रग्स खरीद रहा था, उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ने कई जगह छापेमारी की, लेकिन उसे पकड़ा नहीं जा सका है.