ETV Bharat / state

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक उत्सव को सफल बनाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग - vvpat

जुम्बा डांस कर महिलाओं ने स्वास्थय के साथ-साथ लोकतंत्र को भी मजबूत करने का संदेश दिया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर डांस किया.

लोकतंत्र को सफल बनाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग
author img

By

Published : Apr 8, 2019, 11:46 AM IST

Updated : Apr 8, 2019, 2:42 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. रोहिणी सिटी सेंटर में इसकी झलक दिखी. यहां जुम्बा डांस की मस्ती थी तो, पहली बार वोटरों के लिए उपहार भी थे. साथ ही वोटरों को जागरूक करने और उनकी शंका का समाधान करने के लिए वीवीपैड मशीन का डेमो भी दिखाया जा रहा था.

महिलाओं ने किया जुम्बा डांस
जुम्बा डांस कर महिलाओं ने स्वास्थय के साथ-साथ लोकतंत्र को भी मजबूत करने का संदेश दिया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर डांस किया और सन्देश दिया की अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त बनाना है. नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय एक तरफ ऐसे माध्यमों से लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहा था, तो दूसरी तरफ आचार सहिंता का सख्ती से पालन करवाने और लोगों से अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी कर रहा था.

लोकतंत्र को सफल बनाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

चुनाव में बढ़े लोगों की भूमिका
दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव है, नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कर्यालय का यह प्रयास कर रही है कि वह दिल्ली में इस बार मतदान प्रतिशत के साथ साथ चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने में लोगों की भूमिका बढ़ाये.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तैयारियां चल रही हैं, जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. रोहिणी सिटी सेंटर में इसकी झलक दिखी. यहां जुम्बा डांस की मस्ती थी तो, पहली बार वोटरों के लिए उपहार भी थे. साथ ही वोटरों को जागरूक करने और उनकी शंका का समाधान करने के लिए वीवीपैड मशीन का डेमो भी दिखाया जा रहा था.

महिलाओं ने किया जुम्बा डांस
जुम्बा डांस कर महिलाओं ने स्वास्थय के साथ-साथ लोकतंत्र को भी मजबूत करने का संदेश दिया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने जमकर डांस किया और सन्देश दिया की अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त बनाना है. नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय एक तरफ ऐसे माध्यमों से लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील कर रहा था, तो दूसरी तरफ आचार सहिंता का सख्ती से पालन करवाने और लोगों से अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी कर रहा था.

लोकतंत्र को सफल बनाने की तैयारी में जुटा चुनाव आयोग

चुनाव में बढ़े लोगों की भूमिका
दिल्ली में 12 मई को लोकसभा चुनाव है, नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कर्यालय का यह प्रयास कर रही है कि वह दिल्ली में इस बार मतदान प्रतिशत के साथ साथ चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने में लोगों की भूमिका बढ़ाये.

Northwest delhi..

Location ... Rohini

feed.. ftp.. 7Apr. Election story..

Story ---दिल्ली में लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव की तयारी में प्रशासन भी कितनी जोर शोर से जुट गया है । रोहिणी के सिटी सेंटर में इसकी झलक दिखी । यहाँ जुम्बा डांस की मस्ती भी थी तो, पहली बार वोटरों के लिए उपहार भी थे साथ ही वोटरों को जागरूक करने और उनकी शंका का समाधान करने के लिए वीवीपैड मशीन का डेमो भी दिखा जा रहा था । इस आलिशान मॉल में मस्ती का माहौल सबको आकर्षित कर रहा था । 

म्यूजिक के साथ महिलाओं का जुम्बा डांस करते इन लोगों को देख कर आप यह न समझे की यह कोइ डांस पार्टी का नजरा है । यह मुहीम है दुनिया के बड़े लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्स्व को मानाने की । इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी जमकर डांस किया और सन्देश किया की अपने स्वास्थ्य के साथ साथ लोकतंत्र को स्वस्थ और सशक्त बनाना है । नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कार्यालय एक तरफ ऐसे माध्यमों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट करने के अपील कर रहा था तो दूसरी तरफ आचार सहिंता का सख्ती से पालन करवाने लोगों से अपनी भागीदारी निभाने की अपील भी कर रहा था । दिल्ली के रोहिणी स्थित सिटी मॉल में भी बीती शाम ऐसा ही आयोजन किया गया । 

बाईट ---सतेंद्र सिंह ( डीएम , नार्थ वेस्ट )  

मस्ती का यह माहौल सबको अपनी और आकर्षित कर रहा था । मॉल में आने वाले लोग भी अपने आपको थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे । यह तरिका था लोगों को जुटाने को और उन्हें समझने का । ( वोट देने के नारे ) यहाँ पहली बार वोट देने वाले युवाओं को उपहार दिए तो वहीँ पिछले कुछ समय से ईवीएम पर उठे सवालों और शंकाओं को भी vvpat मशीन की डेमो के साथ दूर किया ।

बाईट ---तपन झा ( नोडल ऑफिसर ,नार्थ वेस्ट ) 
बाईट -मीणा त्यागी ( एसडीएम इलेक्शन ) 

इस मॉल में बड़ी संख्या में लोगों इस मस्ती भरे माहौल को देख रहे थे । दिल्ली में 13 मई को लोकसभा चुनाव है , नार्थ वेस्ट जिला निर्वाचन कर्यालय का प्रयाश है की वह दिल्ली में इस बार मतदान प्रतिशत के साथ साथ चुनाव आचार संहिता का पालन करवाने में लोगों की भूमिका भी बढे । बहरहाल प्रशासन एक इस प्रयाश से लोगों का स्वास्थ्य तो बेहतर होगा ही, लोकतंत्र का स्वास्थ्य बह अच्छा होगा इसकी उम्मीद की जा सकती है । 


Amit Tyagi etv bharat delhi..

8588860035
Last Updated : Apr 8, 2019, 2:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.