नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ईटीवी भारत की खबर का असर दिखा. दिल्ली सरकार की ओर से गरीब बेसहारा लोगों के लिए संचालित रैन बसेरों में खराब पड़े गीजर की समस्या के सार्वजनिक होने के बाद प्रशासन हरकत में आया. ईटीवी भारत पर खबर चलने के बाद समस्या का समाधान हुआ.
अधिकतर रैन बसेरों में खराब पड़े थे गीजर :दिल्ली के रैन बसेरों में लोगों की समस्याओं को देखते हुए आखिरकार प्रशासन हरकत में आया. दरअसल बीते दिनों ईटीवी भारत ने दिल्ली के रैन बसेरों में दिल्ली सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जांच पड़ताल के बाद ग्राउंड रिपोर्ट प्राथमिकता से दिखाई थी. इस ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान दिल्ली के रोहिणी, मंगोलपुरी और आस पास के अधिकतर रैन बसेरों में इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में महिलाओं और बुजुर्गों को गीजर खराब होने के कारण ठंडे पानी में नहाने को मजबूर होना पड़ रहा था.
ये भी पढ़ें :- कल दिल्ली पहुंचेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, रूट को लेकर असमंजस की स्थिति
अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में ठीक कराए : ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उजागर किया था. इसका बड़ा असर देखने को मिला है. इस खबर के प्रसारित होने के बाद भले ही देर से सही लेकिन प्रशासन नींद से जागा और गीजर की समस्या को दूर किया गया. दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में कुछ ऐसी ही तस्वीरें देखने को मिलीं, जहां गीजर को सही करने के लिए रैन बसेरे में मैकेनिक पहुंचे. अधिकारी अपनी मौजूदगी में यहां काम करवाते दिखे. इस एक्शन के बाद रैन बसेरे के केयर टेकर ने भी विशेष धन्यवाद दिया.
ठंडे पानी से नहाने को मजबूर थे बुजुर्ग : ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान अधिकतर रैन बसेरों में पानी गर्म करने के लिए लगे गीजर के खराब होने की वास्तविकता उजागर की थी. इस वजह से बुजुर्ग और महिलाएं इस कड़कड़ाती ठंड में ठंडे पानी से नहाने को मजबूर थे. खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी खराब पड़े गीजर को सही कराया गया.
ये भी पढ़ें :- Delhi NCR में सांसो पर प्रदूषण का पहरा, Red Zone में हवा, जाने अपने इलाके का AQI