नई दिल्ली: मॉडल टाउन विधानसभा में संगम पार्क वार्ड के लाल बाग इलाके के मुख्य नाले का निर्माण कार्य अब पूरा हो चुका है. लॉकडाउन से पहले शुरू हुआ ये निर्माण कार्य लॉकडाउन के समय में रुक गया था, लेकिन अब समय रहते पूरा कर लिया गया है. नाला बना होने के वजह से इलाके में बरसात का पानी लोगों के घरों में भर जाता था. लेकिन अब इलाके के लोगों को समस्या से निजात मिलेगी.
जनप्रतिनिधि ने प्रशासनीय विभागों का दौरा कराया
स्थानीय निगम पार्षद रिंकू माथुर ने बताया कि लालबाग झुग्गियों का इलाका है. इस नाले के नहीं बनने से इलाके के लोग परेशान थे, जिसकी शिकायत पार्षद ओर विधायक को भी दी गई थी.
मामले पर संज्ञान लेते हुए इलाके के निगम पार्षद और विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने फ्लड विभाग और दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर इलाके का दौरा कराया और जल्द से जल्द नाले का निर्माण कार्य पूरा होने की बात कही
नाले के बनने के बाद इलाके के लोग अपने निगम पार्षद और विधायक का धन्यवाद कर रहे हैं कि जो सालों से परेशानियों का सामना कर रहे थे, अब उन्हें इस समस्या से निजात मिल जाएगी.
निगम पार्षद रिंकू माथुर ने बताया कि इस नाले का निर्माण कार्य विधायक अखिलेश पति पार्टी के फंड से किया गया है. ये नाला लाल बाग के श्री राम चौक से लेकर लालबाग मस्जिद तक बनाया गया है. इलाके के लोग और खुद पार्षद भी इस नाले के बनाए जाने पर विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का धन्यवाद कर रहे हैं.
दिल्ली सरकार के फंड से नाले का निर्माण कार्य
आम आदमी पार्टी से पार्षद ने बीजेपी शासित नगर निगम पर भी निशाना साधा. कहा कि निगम की ओर से कोई भी काम इलाके में अभी तक नहीं कराया गया है, क्योंकि इनके पास काम कराने के लिए फंड की नहीं है. काम की तो छोड़िए अपने कर्मचारी को देने के लिए भी फंड नहीं है.
रिंकू माथुर ने कहा कि दिल्ली सरकार की ओर से नगर निगम को फंड दिया जा चुका है. फिर भी इनको अपने डॉक्टर, नर्स, सफाई कर्मियों व बाकी स्टाफ को देने के लिए फंड नहीं है. इसीलिए हमें अपने क्षेत्र में दिल्ली सरकार की ओर से विकास कार्य कराने पड़ रहे हैं.