ETV Bharat / state

दिल्ली वासियों को कोहरे से मिली राहत लेकिन ठंड का कहर जारी

दिल्ली में ठंड का कहर जारी है. दिन पर दिन ठंड बढ़ती जा रही है मगर बुधवार को कोहरे से थोड़ी राहत मिली है. कोहरा नहीं होने की वजह से विजिबिलिटी भी अच्छी है और लोगों को ज़्यादा दिक्कत नहीं हो रही है.

दिल्ली वासियों को कोहरे से मिली राहत लेकिन ठंड का कहर जारी
दिल्ली वासियों को कोहरे से मिली राहत लेकिन ठंड का कहर जारी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 5:25 PM IST

दिल्ली वासियों को कोहरे से मिली राहत लेकिन ठंड का कहर जारी

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को बुधवार को कोहरे से राहत मिली, लेकिन ठंड का कहर अभी भी जारी है. बीते दो दिनों तक दिल्ली के लोगों को सुबह कोहरे सामना करना पड़ा. इसके चलते विजिबिलिटी भी कम थी और बच्चे भी देरी से स्कूल पहुंच रहे थे. बुधवार को आसमान साफ जरूर है, लेकिन ठंड से राहत नहीं है. स्कूली बच्चे कड़ाके की ठंड में भी स्कूल जा रहे हैं.

दिसंबर का महीना है और दिल्ली में ठंड का सितम जारी है, लेकिन सड़कों पर कोहरा और धुंध न होने से लोगों की थोड़ी राहत जरूर मिली है. सड़कों पर कोहरा नहीं होने से यातायात सामान्य तौर पर संचालित हो रहा है. पिछले दो दिन से दिल्ली में सड़कों पर कोहरे की चादर छाई थी, जिसके चलते स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सुबह के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि दिल्लीवासियों को लगातार दो दिनों के बाद बुधवार को कोहरे से राहत तो मिली है, लेकिन ठंड से नहीं. स्कूली छात्रा दिव्या ने बताया कि दो दिनों तक कोहरे के चलते स्कूल देरी से पहुंचे थे, लेकिन आज कोहरा नहीं है और विजिबिलिटी भी अच्छी है.

कैब चालक ने बताया कि वाहन चालकों के लिए राहत की बात है कि आज आसमान साफ है और कल के मुकाबले ठंड भी कम है. अन्य शख्स संतोष ने बताया कि अभी भी दिल्ली का प्रदूषण बहुत ज्यादा है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खुद उन्हें भी गले में खराश जैसा महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जारी कोहरे का कहर, 5 मीटर से आगे देख पाना हो रहा मुश्किल

दिल्ली की सड़कों पर बुधवार को कोहरा नहीं है, जो अच्छी बात है, लेकिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर 352 एक ही दर्ज किया गया, जो कल से थोड़ा कम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

दिल्ली वासियों को कोहरे से मिली राहत लेकिन ठंड का कहर जारी

नई दिल्ली: दिल्ली वासियों को बुधवार को कोहरे से राहत मिली, लेकिन ठंड का कहर अभी भी जारी है. बीते दो दिनों तक दिल्ली के लोगों को सुबह कोहरे सामना करना पड़ा. इसके चलते विजिबिलिटी भी कम थी और बच्चे भी देरी से स्कूल पहुंच रहे थे. बुधवार को आसमान साफ जरूर है, लेकिन ठंड से राहत नहीं है. स्कूली बच्चे कड़ाके की ठंड में भी स्कूल जा रहे हैं.

दिसंबर का महीना है और दिल्ली में ठंड का सितम जारी है, लेकिन सड़कों पर कोहरा और धुंध न होने से लोगों की थोड़ी राहत जरूर मिली है. सड़कों पर कोहरा नहीं होने से यातायात सामान्य तौर पर संचालित हो रहा है. पिछले दो दिन से दिल्ली में सड़कों पर कोहरे की चादर छाई थी, जिसके चलते स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को सुबह के वक्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

तस्वीरों में भी देखा जा सकता है कि दिल्लीवासियों को लगातार दो दिनों के बाद बुधवार को कोहरे से राहत तो मिली है, लेकिन ठंड से नहीं. स्कूली छात्रा दिव्या ने बताया कि दो दिनों तक कोहरे के चलते स्कूल देरी से पहुंचे थे, लेकिन आज कोहरा नहीं है और विजिबिलिटी भी अच्छी है.

कैब चालक ने बताया कि वाहन चालकों के लिए राहत की बात है कि आज आसमान साफ है और कल के मुकाबले ठंड भी कम है. अन्य शख्स संतोष ने बताया कि अभी भी दिल्ली का प्रदूषण बहुत ज्यादा है, जिसके चलते लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. खुद उन्हें भी गले में खराश जैसा महसूस हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में जारी कोहरे का कहर, 5 मीटर से आगे देख पाना हो रहा मुश्किल

दिल्ली की सड़कों पर बुधवार को कोहरा नहीं है, जो अच्छी बात है, लेकिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. दिल्ली में बुधवार सुबह प्रदूषण का स्तर 352 एक ही दर्ज किया गया, जो कल से थोड़ा कम है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.