नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोगों को बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आया. कई इलाकों में आज बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
उत्तर पश्चिमी भारत में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने आज 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व भारी बारिश का अनुमान जताया है. कुछ दिनों पहले ही मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई थी. विभाग ने कहा था कि 19-20 जुलाई के दौरान मानसून के हिमालय की तलहटी के करीब, उत्तर की ओर स्थानांतरित होने की सबसे अधिक संभावना है.
सड़कों में हुआ जलभराव
बता दें कि दिल्ली के शेष इलाकों तथा इर्दगिर्द के क्षेत्रों में मध्यम बारिश का अनुमान है. बीती रात हुई बारिश के कारण दिल्ली की सड़कों पर जलजमाव हो गया. कई जगहों पर यातायात बाधित रहा. वहीं, कुछ इलाकों में लोग पानी में फंसे दिखे. मौसम के पूर्वानुमान में कहा गया कि दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन में बारिश हो सकती है तथा कुछ-कुछ स्थानों पर भारी और बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. इसके बाद बारिश में कमी आएगी.