नई दिल्ली : रोहिणी जिले की विजय विहार थाना और स्पेशल स्टाफ की संयुक्त टीम ने चंद घंटों में हत्या के प्रयास के मामलो को सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित दो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश ई-रिक्शा चालक को चाकू से हमला मौके से फरार हो गए थे. पुलिस ने इनके कब्जे से खून से सना एक चाकू और अपराध में इस्तेमाल मोटर साइकिल बरामद की है.
जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह ने बताया कि बीते 5 नवंबर को बाबा साहिब अंबेडकर अस्पताल से सूचना मिली की एक मरीज को उसकी पत्नी ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जिसे किसी ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया है. पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पूछतछा में पता चला की घायल व्यक्ति ई-रिक्शा चालक और यात्रियों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान एक मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशों ने जरा सी कहा सुनी पर उस पर चाकू से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए.
ये भी पढ़ें : JNU में छात्रों के दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, दो घायल, कैंपस में पुलिस तैनात
मामले की गंभीरता को देखते हुए विजय थाने में मामला दर्ज किया गया. इस मामले को विजय विहार थाना और स्पेशल स्टाफ की टीम को जिमा सौंपा. सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी निगरानी के आधार पर तीन लड़कों की पहचान की जो अपराध में शामिल थे. इसमें पुलिस ने दो को पकड़ लिया, जिनकी पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी बॉबी और एक नाबालिग के रूप में हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस इनके तीसरे साथी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानो पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः पत्नी की हत्या करके पहुंचा एसएसपी ऑफिस, बोला- साहब मैंने बीवी को मारकर लाश ठिकाने लगा दी