नई दिल्ली : उत्तरी जिले की सदर बाजार थाना पुलिस ने चीटिंग करने वाले अन्तर्राजीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह गैंग लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम देता था. इनके पास से 25 एटीएम कार्ड, एक एटीएम कार्ड स्वैपिंग मशीन, 63 हजार रुपये नगद और चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी से दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग थानों के 8 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि राणा प्रताप बाग कबीर नगर इलाके में रहने वाले भूप सिंह ने पुलिस को शिकायत दी. वह बारह टूटी चौक पीएनबी एटीएम में पैसे निकालने के लिए गए थे, जहां पर कुछ लोगों ने उनके साथ एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. जिसके बाद उनके खाते से 21 हजार रुपये निकाले गए हैं. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी. आरोपियों की पड़ताल के लिए इंस्पेक्टर प्रवेश कौशिक की देखरेख में टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ने के लिए एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को सीक्रेट सूचना मिली कि आरोपी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बिहार भागने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस टीम ने रेड कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ज्यादातर महिलाओं और बच्चों के साथ बुजुर्ग लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाते थे. वह एटीएम मशीन के पास जाकर लोगों की मदद करने के बहाने उनके कार्ड बदल देते थे. उसके बाद वह एटीएम कार्ड का पिन भी बदल देते, ताकि आसानी से पैसा निकाला जा सके. उन्होंने दिल्ली और हरियाणा में इस तरह के कई चीटिंग की वारदातों को अंजाम दिया है. आरोपियों ने यूट्यूब पर कई वीडियो देखकर चीटिंग करने के नए-नए तरीके इजाद किए, जिसके बाद में लोगों के साथ ठगी करने लगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप