नई दिल्लीः बारिश के बाद दिल्ली की नरेला विधानसभा की सड़कें बदहाल नजर आ रही हैं. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बारिश के पानी से भरने के बाद हादसों को दावत दे रहे हैं. यहां हाईवे के किनारे बड़े-बड़े गोदाम बने हुए हैं, जहां बड़े-बड़े ट्रक सामान लेकर आते हैं. यही कारण है कि कई जगह सड़कें टूट गई हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क करीब 6 महीने से टूटी हुई हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस सड़क से लोग जान हथेली पर लेकर निकलते हैं, क्योंकि ना जाने कब कोई हादसा हो जाए.
स्थानीय लोगों ने कहा है कि नरेला विधानसभा के आम आदमी पार्टी विधायक शरद चौहान का आना-जाना भी इसी सर्विस लेन से होता है. सड़क भी पीडब्ल्यूडी विभाग की है, लेकिन ना ही विधायक, ना ही पीडब्ल्यूडी स और कोई ध्यान देते हैं.