नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा गिरफ्तार किया गया सुहाग उर्फ रुस्तम एटीएम लूटने की वारदातों में शामिल रहा है. वह बांग्लादेश से अपने साथियों के साथ आकर भारत के विभिन्न राज्यों में वारदात को अंजाम देता था और उसके बाद वापस बांग्लादेश फरार हो जाता था. आरोपी इससे पहले भी 4 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. उसने पुलिस को बताया है कि वह पूर्वी दिल्ली में एटीएम लूटने के इरादे से जा रहा था.
दोनों कर रहे थे भागने की कोशिश
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली थी कि नॉर्थ गोवा में एटीएम लूटने वाले बदमाश बांग्लादेश के रहने वाले हैं. वह फिलहाल दिल्ली में मौजूद हैं और आईजीआई एयरपोर्ट से कोलकाता जाने वाले हैं.
इस जानकारी पर आईजीआई एयरपोर्ट से स्पेशल सेल की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनकी पहचान मोहम्मद शफीक और सोफीकुल मौला के रूप में की गई. दोनों बांग्लादेश के रहने वाले हैं. दोनों यहां से भागने की कोशिश कर रहे थे. मोहम्मद शफीक के पास से 18 हजार रुपये एवं सोफीकुल के पास से 15 हजार रुपये बरामद हुए थे. उनके पास से कोलकाता की फ्लाइट की टिकट भी बरामद हुई.
गैंग का सरगना है सुहाग उर्फ रुस्तम
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह कोलकाता से बांग्लादेश अवैध रूप से जाने वाले थे. उन्होंने यह भी बताया कि उनके गैंग का सरगना जो एटीएम लूट का मास्टरमाइंड है, उसका नाम सुहाग उर्फ रुस्तम है. उन्होंने 18 अक्टूबर 2020 को नॉर्थ गोवा में एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सुहाग उर्फ रुस्तम की तलाश कर रही थी. 21 अक्टूबर की देर रात उन्हें पता चला कि रुस्तम अपने साथी के साथ पूर्वी दिल्ली में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है.
मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया रुस्तम
इस जानकारी पर आनंद विहार स्थित सीबीडी ग्राउंड के पास पुलिस टीम ने जाल बिछाया. देर रात लगभग दो बजे वह सीबीडी ग्राउंड के पास पहुंचा जहां पुलिस टीम ने उसे सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन उसने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी गोली चलाई गई. दोनों तरफ से कुल 8 गोलियां चलीं और दो गोलियां रुस्तम के पैर में लगीं. रुस्तम के पास से दो पिस्तौल, 3 मोबाइल, 3.30 लाख रुपये नकद, एक चोरी की बाइक और दस्तावेज बरामद किए गए हैं. स्पेशल सेल ने इस बाबत मामला दर्ज किया है.
बांग्लादेश से आकर करते थे वारदात
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अवैध रूप से भारत की नागरिकता के दस्तावेज बना लिए थे. वह बांग्लादेश से आकर वारदात करते और रुपये भेजने के बाद वापस बांग्लादेश चले जाते थे. गिरफ्तार किया गया रुस्तम पहले भी एटीएम लूट और डकैती की चार वारदातों में शामिल रहा है.
23 सितंबर 2017 को उसे गोवा पुलिस ने एटीएम लूट के मामले में गिरफ्तार किया था. नेब सराय में उसके खिलाफ झपटमारी का मामला दर्ज है जबकि केएन काटजू मार्ग में उसके खिलाफ डकैती का मामला दर्ज है. इसके अलावा नेब सराय में उसके खिलाफ चोरी का एक मामला भी दर्ज है.