नई दिल्ली: रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस ने चंद घंटों में चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार विजय विहार थाने में चोरी के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई जिसमे शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की उनके घर से किसी ने मोबाइल फोन, एक डिजिटल घड़ी, एक चांदी की चूड़ी व 1500 रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के आदर्श नगर में लूट का मामला, दो गिरफ्तार
विजय विहार थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज का जांच शुरू की. जांच के दौरान टीम ने इलाके और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, साथ ही टेक्निकल सर्विलेंस की भी मदद की लगी. जिसमे टीम को दो व्यक्तियों के बारे में गुप्त सूचना मिली की वह चोरी का सामान बेचने वाले हैं. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया और विजय विहार इलाके के मदर डेयरी बूथ के पास दो व्यक्तियो को पकड़ लिया जिनकी पहचान विजय कुमार और हेमंत के रूप में हुई जोकि दिल्ली के विजय विहार इलाके के निवासी हैं,और दोनो ही सगे भाई हैं. पुलिस टीम ने दोनो सगे भाई के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन, एक डिजिटल वॉच और 1500 रुपए नकद जब्त कर दोनो को गिरफ्तार कर लिया है.
जिले के डीसीपी(Deputy Commissioner of Police of New Delhi) से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए सगे भाई आदतन अपराधी और और पहले भी कई मामलो में शामिल रहे हैं. फिलहाल विजय विहार थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन्हे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप