ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया हास्य कवि सम्मेलन, जानिए क्या है इसका मकसद - हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

दिल्ली पुलिस ने अपने 76वें स्थापना दिवस के आखिरी दिन दिल्ली पुलिस सप्ताह के तहत हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया है. इस आयोजन का मुख्य मकसद पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म करना है.

Delhi Police 76th Raising Day
Delhi Police 76th Raising Day
author img

By

Published : Feb 23, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Feb 23, 2023, 2:12 PM IST

दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया हास्य कवि सम्मेलन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस 76वें स्थापना दिवस को पुलिस सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आमजन से एक बेहतर रिश्ता स्थापित करने के मकसद से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन बाहरी जिला पुलिस द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

24x7 केयर फाउंडेशन और डीएवी एजुकेशन सोसायटी और दिल्ली पुलिस द्वारा आयाोजित कवि सम्मेलन में पुलिस उपायुक्त, बाहरी हरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को आसानी से खत्म किया जा सकता है. कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह मुख्य के साथ अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा और दीपक यादव भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया, जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान डीसीपी ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग आज के समय विशेष मांग है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म किया जा सकता है, इसके साथ ही इससे अपराध के ग्राफ में भी कमी देखने को मिलेगी. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद था दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच की दूरी को समाप्त करना.

ये भी पढ़ें: Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, खूब चलीं बोतलें

गौरतलब है कि बीते 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने 76वां स्थापना दिवस मनाया. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम का मकसद यह है कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों की जनता से जुड़े, क्योंकि अपराध के ग्राफ में अंकुश लगाने के लिए आमजन की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है. इसी लक्ष्य को निर्धारित करते हुए बाहरी जिला पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi riots 2020 : दिल्ली के चेहरे पर लगे बदनुमा दाग को पूरे हुए 3 साल

दिल्ली पुलिस ने आयोजित किया हास्य कवि सम्मेलन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस 76वें स्थापना दिवस को पुलिस सप्ताह दिवस के रूप में मना रही है. राजधानी के अलग-अलग इलाकों में आमजन से एक बेहतर रिश्ता स्थापित करने के मकसद से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन बाहरी जिला पुलिस द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया.

24x7 केयर फाउंडेशन और डीएवी एजुकेशन सोसायटी और दिल्ली पुलिस द्वारा आयाोजित कवि सम्मेलन में पुलिस उपायुक्त, बाहरी हरेंद्र सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने कहा इस तरह के कार्यक्रम से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को आसानी से खत्म किया जा सकता है. कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह मुख्य के साथ अतिरिक्त जिला पुलिस उपायुक्त अमित वर्मा और दीपक यादव भी मौजूद रहे.

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कई प्रसिद्ध कवियों ने अपनी हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब हंसाया, जो इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान डीसीपी ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के मकसद से कहा कि कम्यूनिटी पुलिसिंग आज के समय विशेष मांग है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से पुलिस और जनता के बीच की दूरी को खत्म किया जा सकता है, इसके साथ ही इससे अपराध के ग्राफ में भी कमी देखने को मिलेगी. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद था दिल्ली पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच की दूरी को समाप्त करना.

ये भी पढ़ें: Standing Committee Election : एमसीडी स्थाई समिति चुनाव में रातभर होता रहा बवाल, खूब चलीं बोतलें

गौरतलब है कि बीते 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस ने 76वां स्थापना दिवस मनाया. बता दें कि दिल्ली पुलिस द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम का मकसद यह है कि पुलिस ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों की जनता से जुड़े, क्योंकि अपराध के ग्राफ में अंकुश लगाने के लिए आमजन की सहभागिता भी महत्वपूर्ण है. इसी लक्ष्य को निर्धारित करते हुए बाहरी जिला पुलिस द्वारा पुलिस सप्ताह के आखिरी दिन वरिष्ठ नागरिकों के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें: Delhi riots 2020 : दिल्ली के चेहरे पर लगे बदनुमा दाग को पूरे हुए 3 साल

Last Updated : Feb 23, 2023, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.