नई दिल्ली: दिल्ली के बेगमपुर इलाके में हुई नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी लईक खान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी लईक खान को उसके पैतृक गांव हरजाई से गिरफ्तार किया है. फिलहाल दिल्ली पुलिस आरोपी को दिल्ली में लाने की तैयारी में जुटी है. डीसीपी प्रमोद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लईक खान को उसके मूल निवास हरदोई के पास से गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस सप्ताह कार्यक्रम में बच्चों ने बनाई पेंटिग्स, बांटे गए सर्टिफिकेट
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को बेगमपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की की लईक खान ने हथौड़े से पीट कर हत्या कर दी थी, जिसके बाद लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने 302 का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की थी जो कई जगह आरोपी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.