नई दिल्ली: मुखर्जी नगर में पुलिस ने पूर्वोत्तर की छात्रा पर पान थूक कर कोरोना कहने वाले आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को करीब ढाई सौ स्कूटी खंगालने के बाद यह सफलता मिली है.
कोरोना कहकर आरोपी फरार हुआ था आरोपी
डीसीपी विजयंता आर्या ने बताया कि 22 मार्च की रात को विजय नगर इलाके में 25 साल की एमफिल छात्रा के साथ यह घटना हुई थी. छात्रा पर स्कूटी सवार ने पान थूक दिया था और विरोध करने पर कोरोना कहकर आरोपी फरार हो गया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर FIR दर्ज कर ली और एसएचओ करण सिंह राणा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय टीम गठित की गई.
स्कूटी पर निशान से हुई पहचान
पुलिस के पास सबूत के तौर पर आरोपी की स्कूटी की सीसीटीवी फुटेज थी. जिसके आगे लाल रंग का निशान दिख रहा था. पुलिस टीम ने विजय नगर और इसके आसपास स्कूटी की तलाश शुरू की. करीब ढाई सौ स्कूटी तलाशने पर फुटेज से मिलती हुई स्कूटी गुड़ मंडी राजपुरा में मिली.
पुलिस ने पड़ताल के बाद 40 साल के आरोपी गौरव वोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. गौरव ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि वो आनंद पर्वत स्थित प्रेशर कुकर की कंपनी में काम करता है. आरोपी घटना के वक्त शराब पीकर घर लौट रहा था.