ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को पकड़ा, चोरी की स्कूटी भी बरामद - आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

सदर बाजार थाने के पुलिसकर्मियों ने पेट्रोलिंग के दौरान इलाके के दो घोषित अपराधियों को पकड़ा और उनके पास से एक होंडा एक्टिवा स्कूटी भी बरामद हुई है. दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही 2 केस भी सुलझाने का दावा पुलिस टीम कर रही है. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों के नाम राहुल उर्फ काले और अभिषेक ऊर्फ नन है, दोनों सदर बाजार इलाके के ही रहने वाले हैं.

Sadar Bazar: Police arrested two declared criminals, recovered stolen scooty
पेट्रोलिंग के दौरान दो अपराधियों को पकड़ा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 12:23 PM IST

नई दिल्ली: सदर बाजार थाने के पुलिसकर्मियों एएसआई किशनचंद, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर और अनुज की टीम ने दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल नाला रोड पर इलाके में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने इलाके में थाने के घोषित अपराधी राहुल उर्फ काले (27) व अभिषेक उर्फ (25) दोनों को घूमते हुए देखा.

ट्रोलिंग के दौरान दो अपराधियों को पकड़ा

आरोपियों को पीछा कर किया गिरफ्तार

दोनों ही आरोपी पुलिस टीम को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा कर पकड़ लिया. दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह इलाके में जेब तराशी और चोरी के इरादे से वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास जो स्कूटी बरामद हुई वह भी इलाके से ही चुराई गई है.

दोनों आरोपी करीब 3 दर्जन वारदातों में रह चुके शामिल

पुलिस ने दोनों घोषित अपराधी राहुल और अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद इलाके के ही चोरी से संबंधित दो और मामले सुलझा लिए हैं. सदर बाजार थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल इलाके का घोषित अपराधी है और वह पिछली 20 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. जबकि दूसरा आरोपी अभिषेक भी इलाके का घोषित अपराधी है और वह पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नई दिल्ली: सदर बाजार थाने के पुलिसकर्मियों एएसआई किशनचंद, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर और अनुज की टीम ने दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल नाला रोड पर इलाके में पुलिस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी उन्होंने इलाके में थाने के घोषित अपराधी राहुल उर्फ काले (27) व अभिषेक उर्फ (25) दोनों को घूमते हुए देखा.

ट्रोलिंग के दौरान दो अपराधियों को पकड़ा

आरोपियों को पीछा कर किया गिरफ्तार

दोनों ही आरोपी पुलिस टीम को देखते ही भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने कुछ दूर पीछा कर पकड़ लिया. दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई तो बताया कि वह इलाके में जेब तराशी और चोरी के इरादे से वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे. गिरफ्तारी के दौरान उनके पास जो स्कूटी बरामद हुई वह भी इलाके से ही चुराई गई है.

दोनों आरोपी करीब 3 दर्जन वारदातों में रह चुके शामिल

पुलिस ने दोनों घोषित अपराधी राहुल और अभिषेक की गिरफ्तारी के बाद इलाके के ही चोरी से संबंधित दो और मामले सुलझा लिए हैं. सदर बाजार थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी राहुल इलाके का घोषित अपराधी है और वह पिछली 20 आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. जबकि दूसरा आरोपी अभिषेक भी इलाके का घोषित अपराधी है और वह पहले भी आपराधिक वारदातों में शामिल रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.