नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिले की साइबर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर लड़कियों से दोस्ती कर उनकी अश्लील फोटो लेकर उनको ब्लैकमेल करते थे. आरोपियों की पहचान सौरव और मनीष के रूप में हुई है, जिनके कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन और एक एटीएम कार्ड बरामद किया है.
रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि आरोपी इंस्टाग्राम के जरिए लड़कियों से पहले दोस्ती करते थे और उसके बाद उनकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे. शिकायतकर्ता ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जबरन वसूली के संबंध में साइबर पोर्टल पर कुछ समय पहले शिकायत दर्ज की थी. इसमें आरोप लगाया गया था कि लगभग 2-3 साल पहले, उसने आरोपी के नाम की एक इंस्टाग्राम आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी. फिर आरोपी ने उसे बहला-फुसला उसकी अश्लील तस्वीरें हासिल कर लीं और सोशल मीडिया पर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देने लगा.
रोहिणी साइबर थाने की पुलिस ने मामला दर्ज किया और इंस्पेक्टर अजय दलाल की देखरेख में सब इंस्पेक्टर राहुल, भूपेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल सुशील, वीरेंद्र, कॉन्स्टेबल नरेंद्र और नजमुद्दीन की एक टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी की सोशल मीडिया की आईडी, फोन नंबर और बैंक खाता नंबर लिया, जिसकी जांच करने पर पुलिस ने भलस्वा डेयरी इलाके में रहने वाले सौरव को गिरफ्तार किया. उसी की निशानदेही पर मनीष को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें-Cyber Crime: घर बैठे ऑनलाइन कमाई करने का झांसा देकर साइबर ठगों ने शख्स से उड़ाए 14 लाख रुपए
पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी सौरव ने एक फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई थी, जिससे वह लड़कियों को इंस्टाग्राम पर फॉलो रिक्वेस्ट भेजता था. उनका भरोसा हासिल कर वह उनकी अश्लील तस्वीरें हासिल कर लेता था, जिसके बाद वह उन तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल करता था. इसी तरह उसने शिकायतकर्ता से साढ़े दस लाख रुपये वसूले थे. आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच करने पर पता चला कि उसके मोबाइल फोन में ऐसी करीब सैकड़ों तस्वीरें हैं.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में दो ड्रग्स तस्करों को किया गया गिरफ्तार, 27 लाख का नशीला पदार्थ बरामद