ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, आइसक्रीम विक्रेता से की थी लूट

दिल्ली पुलिस ने आइसक्रीम विक्रेता से लूट को अंजाम देने वाले शातिर चोर को किया गिरफ्तार (Vicious thief who robbed ice cream seller arrested) है. आरोपी 20 आपराधिक मामलों में शामिल है.

Delhi Police arrested thief
Delhi Police arrested thief
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 7:39 PM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ रोहिणी थाना की टीम ने आइसक्रीम विक्रेता से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पेट्रोलिंग की दौरान गिरफ्तार किया (Vicious thief who robbed ice cream seller arrested). पकड़े गए चोर के कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई 2 हजार की नकदी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आगे की जांच जारी.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. जो पहले भी करीब 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. दरअसल नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रवि दत्त और कॉन्स्टेबल देवी इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी रोहिणी सेक्टर 7 के डीएवी पब्लिक के पास करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को देखा, जो पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्यवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने एक सहयोगी हर्ष उर्फ लाला के साथ मिलकर नाहरपुर गांव के एक आइसक्रीम विक्रेता से 8 हजार 750 रुपये चुराए थे और अपराध करने के बाद दोनों हीरो होंडा बाइक पर भाग गए. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

नोएडा पुलिस ने बाइक लूट गैंग का किया भंडाफोड़: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक एसे गैंग का भंड़ाफोड़ किया है, जो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल, स्पोर्ट्स बाइक और स्कूटी बरामद हुई है. तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं और एनसीआर क्षेत्र में कई दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये पूर्व में जेल भी जा चुके हैं, इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और ज्यादा जानकारी जुटा रही है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषभ दयाल उर्फ राहुल, मुलायम चौहान उर्फ धनन्जय और दुर्गेश यादव के रूप में हुई है, जबकि इस गैंग के दो बदमाश ऋषक्ष सिंह उर्फ छुट्टन और गौरव फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: दिल्ली: बुध विहार में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर गिरे, एक की मौत

नई दिल्ली: नॉर्थ रोहिणी थाना की टीम ने आइसक्रीम विक्रेता से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर चोर को पेट्रोलिंग की दौरान गिरफ्तार किया (Vicious thief who robbed ice cream seller arrested). पकड़े गए चोर के कब्जे से एक बटनदार चाकू, एक मोटरसाइकिल और लूटी गई 2 हजार की नकदी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पहले भी 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. आगे की जांच जारी.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी अर्जुन के रूप में हुई है. जो पहले भी करीब 20 अपराधिक मामलों में शामिल रहा है. दरअसल नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल रवि दत्त और कॉन्स्टेबल देवी इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी रोहिणी सेक्टर 7 के डीएवी पब्लिक के पास करीब 12 बजे मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध को देखा, जो पुलिस टीम को देख भागने की कोशिश करने लगा. हालांकि पुलिस टीम ने तेज़ी से कार्यवाई करते हुए उसे पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अपने एक सहयोगी हर्ष उर्फ लाला के साथ मिलकर नाहरपुर गांव के एक आइसक्रीम विक्रेता से 8 हजार 750 रुपये चुराए थे और अपराध करने के बाद दोनों हीरो होंडा बाइक पर भाग गए. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर उसकी मोटर साइकिल को भी जब्त कर लिया.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई

नोएडा पुलिस ने बाइक लूट गैंग का किया भंडाफोड़: नोएडा के थाना सेक्टर 24 पुलिस ने एक एसे गैंग का भंड़ाफोड़ किया है, जो स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. इस गैंग के तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लूट की करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल, स्पोर्ट्स बाइक और स्कूटी बरामद हुई है. तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के हैं और एनसीआर क्षेत्र में कई दर्जन वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. ये पूर्व में जेल भी जा चुके हैं, इनके अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस और ज्यादा जानकारी जुटा रही है.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान ऋषभ दयाल उर्फ राहुल, मुलायम चौहान उर्फ धनन्जय और दुर्गेश यादव के रूप में हुई है, जबकि इस गैंग के दो बदमाश ऋषक्ष सिंह उर्फ छुट्टन और गौरव फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: दिल्ली: बुध विहार में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर गिरे, एक की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.