नई दिल्ली: ट्रैक्टर मार्च के दौरान बुराड़ी हिंसा में शामिल पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. उत्तर जिला पुलिस ने कार्रवाई की है. अब तक कुल आठ दंगाई गिरफ्तार हो चुके हैं. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास पुलिसकर्मियों पर इन्होंने हमला किया था. उत्तर जिला पुलिस ने 26 जनवरी के दिन हिंसा में शामिल पांच युवकों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी युवक रोहिणी और तिमारपुर के रहने वाले हैं.
दंगे के चार आरोपी और गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के दिन तय समय से पहले ही सिंघु बार्डर से ट्रैक्टर परेड शुरू हो गई. फिर भीड़ ने मुकरबा चौक पर हिंसा का सहारा लेकर बैरिकेडिंग तोड़ दिया और आगे बढ़ने लगे. बुराड़ी फ्लाईओवर के पास हिंसक भीड़ को रोकने के लिए स्थानीय पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल लगे हुए थे, लेकिन भीड़ ने हमला कर असिस्टेंट कमाडेंट सहित 30 पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया और सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाते हुए लाल किला की तरफ बढ़ गये. इस घटना में सरकारी और निजी वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस बाबत बुराड़ी थाने में दंगा करने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और सरकारी कर्मी पर हमला करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था.
एसआईटी ने पकड़े पांच दंगाई
डीसीपी अंटो अल्फोंस ने इस मामले की जांच के लिए तीन एसीपी के नेतृत्व में सात सदस्यीय एसआईटी गठित की थी. सात सदस्यीय टीम ने वीडियो आदि के माध्यम से सुरजीत, सतवीर, संदीप, रवि और देवेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. इसमें संदीप और देवेंद्र रोहिणी सेक्टर 7 इलाके के रहने वाले हैं. वहीं अन्य तीन नेहरू विहार इलाके में रहते हैं. अब तक पुलिस कुल आठ लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. इससे पहले हरमीत, हरजीत और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया था.