नई दिल्ली: राजधानी के आउटर डिस्ट्रिक्ट में नारकोटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने गांजा की तस्करी करने के मामले का खुलासा करते हुए एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. डीसीपी डॉक्टर ए. कोन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम विक्रम उर्फ विक्की है. जो सुल्तानपुरी पी-ब्लॉक का रहने वाला है.
बरामद हुआ 450 ग्राम गांजा
एसीपी सुभाष वत्स की देखरेख में इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र की टीम ने आरोपी के पास से 450 ग्राम गांजा फाइन क्वालिटी का बरामद किया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ सुल्तानपुरी थाने में एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ में पुलिस टीम को पता चला कि यह सुल्तानपुरी थाने का घोषित बीसी भी है. और इसके ऊपर पहले से आधा दर्जन से ज्यादा मामले चल रहे हैं.