ETV Bharat / state

Delhi Crime: पैरोल पर फरार अपराधी को क्राइम ब्रांच ने दबोचा, मर्डर केस में मिल चुकी है उम्रकैद की सजा - delhi ncr news

दिल्ली में क्राइम ब्रांच ने पैरोल पर फरार एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इसे दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड के दौरान 2021 में पैरोल दी थी, जिसके बाद से यह फरार था. गिरफ्तारी से बचने के लिए यह अन्य राज्यों में छुपकर रह रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 6:55 PM IST

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट और मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुके एक वांटेड को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ हेमराज के रूप में हुई है. यह संगम विहार का रहने वाला है और ड्रग एडिक्ट भी है. इसे दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड के दौरान 2021 में पैरोल दी थी, लेकिन उसके बाद यह फरार हो गया. तब से यह पुलिस को चकमा दे रहा था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सोनू उर्फ हेमराज को लाडो सराय इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह लूटपाट के लिए की गई हत्या के मामले में शामिल था. हत्या की यह वारदात 2010 में संगम विहार इलाके में हुई थी, जिसमें इसने गवर्नमेंट स्कूल के पास एक लड़के की हत्या कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी सोनू उर्फ हेमराज, मुकेश उर्फ हड्डी और एक नाबालिक को पकड़ा था. बाद में कोर्ट ने इसको और इसके साथी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी.

जब कोविड का कहर शुरू हुआ तो इसे तिहाड़ जेल से एक जून 2021 पेरोल मिल गई. उसके बाद यह मौका देखकर फरार हो गया. फिर यह दिल्ली छोड़कर पंजाब, उत्तरप्रदेश और जम्मू में ठिकाना बदलकर रहने लगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

लूट के इरादे से हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कालोनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बैग लूटने का विरोध करने पर एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा, राहुल और लव-कुश के रूप में हुई है, जो श्रीनिवासपुरी के जेजे कालोनी इंदिरा कैंप में रहते हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Thief Arrested: घरों में घुसकर देता था चोरी को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली: क्राइम ब्रांच की टीम ने लूट और मर्डर के मामले में आजीवन कारावास की सजा पा चुके एक वांटेड को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सोनू उर्फ हेमराज के रूप में हुई है. यह संगम विहार का रहने वाला है और ड्रग एडिक्ट भी है. इसे दिल्ली हाई कोर्ट ने कोविड के दौरान 2021 में पैरोल दी थी, लेकिन उसके बाद यह फरार हो गया. तब से यह पुलिस को चकमा दे रहा था.

स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि सोनू उर्फ हेमराज को लाडो सराय इलाके में छापा मारकर गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार यह लूटपाट के लिए की गई हत्या के मामले में शामिल था. हत्या की यह वारदात 2010 में संगम विहार इलाके में हुई थी, जिसमें इसने गवर्नमेंट स्कूल के पास एक लड़के की हत्या कर दी थी. उस मामले में पुलिस ने तीन आरोपी सोनू उर्फ हेमराज, मुकेश उर्फ हड्डी और एक नाबालिक को पकड़ा था. बाद में कोर्ट ने इसको और इसके साथी को आजीवन कारावास की सजा सुना दी थी.

जब कोविड का कहर शुरू हुआ तो इसे तिहाड़ जेल से एक जून 2021 पेरोल मिल गई. उसके बाद यह मौका देखकर फरार हो गया. फिर यह दिल्ली छोड़कर पंजाब, उत्तरप्रदेश और जम्मू में ठिकाना बदलकर रहने लगा.

इसे भी पढ़ें: Delhi Double Murder Case: अमर कॉलोनी में बुजुर्ग दंपती की हत्या मामले में फरार वांटेड पटना से गिरफ्तार

लूट के इरादे से हत्या करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के अमर कालोनी थाना पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने बैग लूटने का विरोध करने पर एक युवक की ताबड़तोड़ चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजा, राहुल और लव-कुश के रूप में हुई है, जो श्रीनिवासपुरी के जेजे कालोनी इंदिरा कैंप में रहते हैं. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: Thief Arrested: घरों में घुसकर देता था चोरी को अंजाम, पुलिस ने किया गिरफ्तार

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.