नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार ने बुधवार को किरायेदारों को बिजली के चार्ज पर छूट देने की बात की है. सरकार की ओर से प्रीपेड मीटर लगाने की बात कही है. जिस पर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने सवाल उठाए हैं.
केजरीवाल सरकार ने अलग से प्रीपेड मीटर लगाने की बात कही है. साथ ही 200 यूनिट तक फ्री और 400 यूनिट पर 50 प्रतिशत बिजली के बिल पर छूट देने की घोषणा की है. जिस पर दिल्ली कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया ने कहा है कि दिल्ली सरकार आम जनता से जुड़े मुद्दे को उठाने के लिए चुनाव से तीन महीने पहले ही क्यों जागी.
राजेश लिलोठिया ने कहा कि पिछले 5 साल में किरायेदारों पर अगर वो ध्यान देते तो आज किराएदार उनके साथ होते. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार सिर्फ और सिर्फ आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए आए दिन नई-नई घोषणा करती है. जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित होकर उन्हें वोट दें. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार का चुनावी स्टंट कामयाब नहीं होगा, क्योंकि आम जनता जानती है कि वो सिर्फ घोषणाएं करते हैं, जमीन पर काम नहीं.
अन्य मुद्दों पर भी सरकार को घेरा
राजेश लिलोठिया ने प्रीपेड मीटर लगाने के मुद्दे पर तो करारा हमला किया ही, साथ ही उन्होंने कई अन्य मुद्दों पर भी केजरीवाल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने टैक्सपेयर का पैसा खोल कर रख दिया है. आज समस्या है पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर, महिला सुरक्षा को लेकर आम जनता को ये सब सुविधा तक तो वो मुहैया नहीं करा पाए तो किरायेदारों को क्या सुविधा देंगे.