नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराध का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन चोरी, झपटमारी, लूटपाट और हत्या जैसी आपराधिक वारदातें हो रही हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी थाना क्षेत्र में सामने आया है. जहां सोमवार सुबह एक युवक की हत्या की खबर आई.
मृतक युवक की पहचान चंद्रभान के रूप में हुई है, जिसकी उम्र तकरीबन 35 साल बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, युवक पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की गई. इसके बाद युवक पर पत्थर से भी हमला किया गया, ताकि उसकी पहचान छिपायी जा सके.
यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा से अपहरण के बाद मासूम की हत्या, परिजनों ने किया हंगामा
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक चंद्रभान मंगोलपुरी के एल ब्लॉक में परिवार के साथ रहता था और रामपुरा औद्योगिक क्षेत्र में किसी प्रिंटिंग प्रेस में काम करता था. वह रोजाना की तरह रविवार को भी ड्यूटी से शाम को घर पहुंचा था. इसके बाद करीब 8 बजे एक ब्लेक कलर की सैंट्रो कार में कुछ लोग आते हैं, जिसमें चंद्रभान बैठ कर चला जाता है.
यह भी पढ़ेंः-स्नैचिंग के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा, दूसरा साथी फरार
इसके बाद युवक के परिजन लगातार चंद्रभान से संपर्क करने का प्रयास करते रहे, लेकिन उसकी कोई खबर नहीं आई. खबर आई तो अगली सुबह मौत की, जिसके बाद परिवार में मातम पसर गया. फिल्हाल मंगोलपुरी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसके अलावा पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. गौरतलब है कि अभी हाल ही में बाहरी जिला में ऐसी कई आपराधिक वारदातें हो चुकी हैं, जिसने बाहरी दिल्ली की कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. लिहाजा देखना लाजमी होगा कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए जिले की पुलिस क्या कदम उठाती है.