नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के शीश महल एनक्लेव इलाके में मृत सांड तीन दिनों से पड़ा है. इसकी बदबू से स्थानीय लोग परेशान हैं. इसके बावजूद एमसीडी के कर्मचारी सांड को उठाने तक नहीं आए.
सूचना देने के बावजूद नहीं हटाया गया सांड
दिल्ली की सड़कों और कॉलोनियों में बेसहारा जानवरों के शव कई दिनों से पड़े रहते हैं. इन्हें उठाने एमसीडी के कर्मचारी सही समय से नहीं आते. आसपास के लोग एमसीडी की लापरवाही के कारण मरे हुए जानवरों की बदबू से परेशान रहते हैं. शीश महल एनक्लेव में भी पिछले 3 दिनों से एक जानवर मरा पड़ा है.
उसको उठाने के लिए निगम पार्षद पूनम पाराशर झा, एमसीडी और दिल्ली पुलिस को फोन से सूचना दी गई. अभी तक सांड को हटाया नहीं गया. सामाजिक कार्यकर्ता राजू अतुल्ला का कहना है कि 3 दिन से सांड मरा पड़ा है. कई बार निगम पार्षद और एमसीडी कर्मचारियों को फोन किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. चारों तरफ बदबू फैली हुई है.
स्थानीय निवासी महेश चंद्र शर्मा बताते हैं कि 3 दिन से लगातार फोन पर फोन कर रहे हैं, लेकिन एमसीडी पार्षद कोई कार्रवाई नहीं कर रही. डॉक्टर विरेंद्र शर्मा कहते हैं कि एमसीडी कर्मचारियों की हड़ताल है, लेकिन मरे हुए जानवर को उठाने की जिम्मेदारी भी एमसीडी की है.
ये भी पढ़ेंः-किराड़ी: जनता एन्क्लेव में गंदगी और जलभराव से लोग परेशान