ETV Bharat / state

Online Fraudster Arrested: ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को रोहिणी की साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली में साइबर पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी लोगों को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर धोखाधड़ी का शिकार बनाता था. Cyber ​​police of Rohini arrested fraudster, Online fraud cases in delhi

Cyber ​​police of Rohini arrested fraudster
Cyber ​​police of Rohini arrested fraudster
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 25, 2023, 7:30 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी साइबर पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी कम कीमत पर ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर लोगों को ऑनलाइन इन्वर्टर और बैटरी बेचने के बहाने भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को द्वारका से गिरफ्तार किया.

डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 26 जुलाई को उसने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक इन्वर्टर और दो बैटरी का ऑर्डर दिया था. कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि वह उन्हीं वस्तुओं का विक्रेता है, जिसका उसने ऑर्डर दिया है और अगर वह ऑर्डर कैंसिल कर देगा तो वह उसे सस्ते दाम में इन्वर्टर दे देगा, जिसके बाद व्यक्ति ने ऐसा ही किया. इसके बाद जालसाज ने व्यक्ति से ऑर्डर के बहाने क्रेडिट कार्ड डिटेल और ओटीपी ले ली और 33,150 रुपए का भुगतान भी करा लिया. फिर जब व्यक्ति ने कॉल किया तो जालसाज ने फोन उठाना बंद कर दिया.

इसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की. जांच के दौरान कथित फोन नंबर का विवरण प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर द्वारका में आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया है. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान 33 वर्षीय संजय कालरा के रूप में हुई है, जो द्वारका का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

नई दिल्ली: राजधानी में रोहिणी साइबर पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी कम कीमत पर ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट पर लोगों को ऑनलाइन इन्वर्टर और बैटरी बेचने के बहाने भोले-भाले लोगों से धोखाधड़ी करता था. पुलिस ने आरोपी युवक को द्वारका से गिरफ्तार किया.

डीसीपी गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि 26 जुलाई को उसने एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर एक इन्वर्टर और दो बैटरी का ऑर्डर दिया था. कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन करके बताया कि वह उन्हीं वस्तुओं का विक्रेता है, जिसका उसने ऑर्डर दिया है और अगर वह ऑर्डर कैंसिल कर देगा तो वह उसे सस्ते दाम में इन्वर्टर दे देगा, जिसके बाद व्यक्ति ने ऐसा ही किया. इसके बाद जालसाज ने व्यक्ति से ऑर्डर के बहाने क्रेडिट कार्ड डिटेल और ओटीपी ले ली और 33,150 रुपए का भुगतान भी करा लिया. फिर जब व्यक्ति ने कॉल किया तो जालसाज ने फोन उठाना बंद कर दिया.

इसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन ठगी के संबंध में एक शिकायत दर्ज की. जांच के दौरान कथित फोन नंबर का विवरण प्राप्त कर तकनीकी विश्लेषण के आधार पर द्वारका में आरोपी की लोकेशन को ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल भी बरामद किया गया है. डीसीपी के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान 33 वर्षीय संजय कालरा के रूप में हुई है, जो द्वारका का रहने वाला है. पुलिस फिलहाल आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-Delhi-NCR Crime: द्वारका थाना इलाके से 5 कुख्यात ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद

यह भी पढ़ें-उत्तर पूर्वी जिले की एटीएस टीम ने 108 किलोग्राम अवैध पटाखे किए जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.