नई दिल्लीः मकर संक्रांति को लेकर दिल्ली के शाहबाद डेयरी में भाजपा द्वारा समरसता खिचड़ी का आयोजन किया गया. इस मौके पर दिल्ली में बढ़ते ठंड के कहर को देखते हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.
इसी फेहरिस्त में दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के शाहबाद डेयरी में भी भाजपा द्वारा समरसता खिचड़ी, कवि सम्मेलन और कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर योगेंद्र चंदोलिया और भाजपा उत्तर पश्चिम जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए.
साथ ही इस मौके पर प्रतिष्ठित कवियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी कवियों ने अपने काव्य रचना के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. साथ ही इस मौके पर दिल्ली में बढ़ते ठंड के कहर को देखते हुए गरीब और जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किया गया.
कार्यक्रम के दौरान तमाम अतिथियों ने अपने संबोधन में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाना नहीं भूले. साथ ही दिल्ली सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए केजरीवाल के खिलाफ जमकर हल्ला बोला.
शाहबाद डेयरी में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजनीति की झलक भी देखने को मिली. शायद इसी का परिणाम रहा कि इस कार्यक्रम में केंद्र की मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए केजरीवाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. हालांकि इस कार्यक्रम का मकसद रहा कि समाज में एकता का संदेश देते हुए लोगों के बीच समरसता का भाव उत्पन्न किया जा सके.