नई दिल्ली: राजधानी के इब्राहिमपुर इलाके (Ibrahimpur Area) के निगम स्कूल में राशन लेने वाली महिलाओं की भीड़ उमड़ी. इस भीड़ ने सोशल डिस्टेंस (Social Distance) की धज्जियां उड़ाईं. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के लिए समझाया. साथ ही चालान होने का डर भी लोगों को दिखाया, ताकि लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन कर सकें.
भीड़ ने उड़ाईं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
इब्राहिमपुर (Ibrahimpur) में नगर निगम (Municipal Corporation) के सरकारी स्कूल में राशन लेने वालों की भीड़ उमड़ी. सरकारी राशन लेने वाली महिलाओं का दावा है कि वे सुबह सुबह चार बजे से ही लाइन में लगती हैं फिर भी नहीं उन्हें राशन नहीं मिल पाता है. दरअसल, दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा बिना राशन कार्ड धारकों को परिवार के आधार कार्ड (Aadhar Card) के आधार पर फ्री राशन (Free Ration) वितरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 'सुप्रीम कोर्ट की डांट के बाद केंद्र ने वैक्सीनेशन का कदम उठाया'
ऐसे में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने घरों से आधार कार्ड (Aadhar Card) लेकर सरकारी स्कूलों में पहुंच जाती हैं. जहां पर उन्हें राशन मिलता है, लेकिन हर रोज राशन वितरण करने के लिए किसी स्कूल में 50 टोकन तो किसी स्कूल में 100 टोकन दिए जाते हैं. इब्राहिमपुर (Ibrahimpur) के स्कूल में 50 टोकन दिए दिए जाते हैं और उन 50 महिलाओं को ही राशन मिलता है लेकिन राशन लेने के लिए यहां सैकड़ों महिलाएं पहुंच जाती हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करवाया.